Stock Market Loss: शेयर बाजार में निवेशकों को तीन महीने में लगा सबसे बड़ा धक्का, 8 ट्रिलियन रुपये की पूंजी हो गई साफ
Stock Market: शेयर बाजार में पिछले तीन महीनों में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है और इस साल के ये तीन महीने निवेशकों की पूंजी को बहुत ज्यादा घटा गए हैं.
Stock Market Loss: चीन में कोरोना के आतंक को लेकर भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market) काफी तेजी से गिरा है. एक हफ्ते के दौरान स्टॉक में निवेशकों को भारी नुकसान (Big Loss in Stock Market ) का सामना करना पड़ा है. निवेशकों की 19 लाख करोड़ रुपये की रकम सिर्फ 7 दिनों के अंदर डूब गई है. सिर्फ शुक्रवार की बात करें तो निवेशकों को 8.26 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है.
शेयर बाजार के तीन महीने की गिरावट की बात करें तो 8.33 ट्रिलियन की रकम का नुकसान हुआ है. यह गिरावट चीन और दुनियाभर के अन्य देशों में कोविड के मामले बढ़ने और यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की ओर से आक्रामक तरीके से रेट में तेजी जारी करने से हुआ है. शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ 17,806.8 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 59,845.29 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 16 सितंबर और 23 सितंबर के बाद से निफ्टी में यह सबसे तेज गिरावट है.
निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में गिरावट
निफ्टी 50 इंडेक्स में से 47 शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अडानी पोर्ट्स में शुक्रवार को 7 फीसदी की गिरावट हुई, जो 794 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. अडानी ग्रुप के अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 5.85 फीसदी गिरकर 3,642 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इसी तरह, शुक्रवार को Tata Motors, Tata Steel और Hindalco समेत अन्य शेयरों में भी 4.5 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक की गिरावट हुई है.
शुक्रवार को 8 लाख करोड़ से अधिक घाटा
शुक्रवार यानी 23 दिसंबर, 2022 को निवेशकों को एक हफ्ते के दौरान सबसे अधिक गिरावट का सामना करना पड़ा. एक ही दिन में निवेशकों को 8.26 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. बीएसई लिस्टेड सभी कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी गिरावट आई है. 22 दिसंबर को यह 280.55 लाख करोड़ रुपये था, जो 23 दिसंबर को 272.29 करोड़ रुपये पर पहुंचा गया.
विदेशी निवेशकों ने 706.84 करोड़ रुपये के बेचे शेयर
शुक्रवार को भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों ने 706.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू इनवेस्टरों ने 3,399 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. इसका मतलब कि बाजार में कारोबार करने वाले खुदरा निवेशकों ने सभी क्षेत्रों में, विशेष रूप से स्मॉल-कैप और मिड-कैप में शेयरों की बिक्री की है. रुपये की बात करें तो डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी 10 पैसे गिरकर 82.86 पर आ गई है.
यह भी पढ़ें