Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार में आज सपाट कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स-निफ्टी में शुरुआत से ही गिरावट देखी जा रही थी लेकिन इस समय लगभग सपाट स्तरों पर कारोबार हो रहा है. हालांकि बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई थी लेकिन घरेलू शेयर बाजार इसे बरकरार नहीं रख पाया.
कैसा हो रहा है कारोबार
सुबह 11 बजकर 4 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 21.40 अंक यानी 0.056 फीसदी की गिरावट के बाद 37,908.93 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी सिर्फ 2.00 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 11,160.25 पर कारोबार कर रहा था.
कैसे हुई थी ट्रेडिंग की शुरुआत
आज बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई का सेंसेक्स 247.74 अंक ऊपर और एनएसई का निफ्टी 68.95 अंक की बढ़त के साथ खुला था लेकिन शुरुआती मिनट में ही सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई थी. हालांकि इस समय बाजार रिकवर हो चुका है और नाममात्र की गिरावट के साथ कारोबार चल रहा है.
बाजार में कल का बंद स्तर
कल बीएसई का सेंसेक्स 511 अंक ऊपर चढ़कर 37,930 पर बंद हुआ था. इसके अलावा एनएसई का इंडेक्स निफ्टी 140 अंक ऊपर 11,162 पर बंद हुआ था.
आज निफ्टी का कारोबार
आज के कारोबार में निफ्टी में 26 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 24 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस तरह देखा जाए तो स्थिति बराबर-बराबर की बनी हुई है और इसी का असर ट्रेड में देखा जा रहा है.
बैंक निफ्टी का हाल
बैंक निफ्टी में मामूली तेजी देखी जा रही है और 48.95 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 22,830.95 पर कारोबार कर रहा है. बैंकिंग शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है.
निफ्टी के चढ़ने और गिरने वाले शेयर
निफ्टी के टॉप 5 चढ़ने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, वेदांता, पावरग्रिड, एनटीपीसी और टाइटन लिमिटेड हैं. वहीं निफ्टी के पांच सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, एचयूएल और इंफोसिस हैं. इसके अलावा श्री सीमेंट में भी गिरावट है.
ये भी पढ़ें
काम की खबर: सोने से ज्यादा चांदी में फायदा, हाई रिटर्न के लिए लगाएं सिल्वर में पैसा