बाजार में हरियालीः सेंसेक्स, निफ्टी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर खुले
नई दिल्लीः पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के चलते और घरेलू बाजार में अच्छी खरीदारी के सपोर्ट से आज भारतीय शेयर बाजार अपने अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचकर खुले हैं. आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिससे बाजार लगातार ऊपरी लेवल पर जा रहा है. ब्रोकरों के मुताबिक अमेरिकी बाजार में कल के कारोबार में डाओ जोंस, नैस्डेक और एसएंडपी 500 तीनों इंडेक्स में मजबूती रहने से एशियाई बाजारों में भी स्थिर कारोबार रहा जिससे घरेलू बाजार में तेजी को सपोर्ट मिला.
अब तक के उच्चतम स्तर पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 194.97 अंक यानी 0.62 फीसदी चढ़कर 31,332.56 अंक पर खुला है. इसी तरह एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 57.40 अंक यानी 0.59 फीसदी चढ़कर 9673.50 अंक के अब तक सबसे उच्च स्तर पर पहुंचा है. इससे पहले 31 मई को सेंसेक्स 31,255.28 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था और निफ्टी 9,649.60 अंक के उच्च स्तर पर पहुंचा था.
सुबह 11:50 बजे फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 119.65 अंक यानी 0.38 फीसदी चढ़कर 31,257.24 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 29.90 अंक यानी 0.31 फीसदी की उछाल के साथ 9,646 पर कारोबार कर रहा है.
आज सबसे ज्यादा 1.23 फीसदी की तेजी फार्मा शेयरों में देखी जा रही और एपएमसीजी, मीडिया शेयरों में 0.67 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. इसके अलावा ऑटो शेयरों में 0.73 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इंफ्रा शेयरों में 0.54 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. गिरने वाले सेक्टर्स में मेटल, पीएसयू बैंक, एनर्जी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर फ्लहाल निफ्टी के 50 में 30 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ और बाकी 20 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार हो रहा है. सबसे ज्यादा भारती एयरटेल करीब 3 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 2.69 फीसदी की उछाल पर हैं. सिप्ला 2.48 फीसदी और अदानी पोर्ट्स 1.72 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. टाटा मोटर्स 1.51 फीसदी ऊपर बना हुआ है. गिरने वाले शेयरों में गेल 1.78 फीसदी और एचयूएल 1.37 फीसदी और टाटा स्टील 1.16 फीसदी नीचे कारोबार करते दिख रहे हैं.
ये भी हैं आपके काम की खबरें
भारती एयरटेल-टेलीनार के मर्जर का रास्ता साफः सेबी और स्टॉक एक्सचेंज की मंजूरी मिली
बीफ बैन के खिलाफ Make my trip के को-फाउंडर के ट्वीट पर हंगामाः लोग कर रहे हैं ऐप डिलीट
आज से बदल गए हैं SBI के ATM, ऑनलाइन कैश ट्रांजेक्शन के चार्ज: जानें यहां
फिर आई सोने की कीमतों में तेजीः 29,500 रुपये के पास पहुंचा
स्टॉक मार्केट में सपाट कारोबारः जीडीपी में गिरावट से बाजार रहा मायूस
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में मिली महज 5000 करोड़ की काली कमाई की जानकारी
मोदी सरकार के 3 साल पर जेटली बोले, ‘सरकार ने अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता बहाल की’