मुंबईः शेयर बाजार की शानदार रफ्तार जारी है और आज निफ्टी ने ऐतिहासिक 14,000 का ऊपरी स्तर छू लिया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 14 हजारी हो गया है और इसके साथ आज सेंसेक्स भी 48,000 के अनछुए स्तर की तरफ बढ़ गया है. स्टॉक मार्केट का सेंटीमेंट बेहद पॉजिटिव है और इस समय तेजी की पोजीशन देखी जा रही हैं. निफ्टी में पहली बार 14,000 के ऊपर क्लोजिंग मिली है और निवेशकों के लिए इस समय घरेलू शेयर बाजार सुनहरे रिटर्न देता हुआ दिख रहा है.
बाजार की खास बात
लगातार 9 हफ्ते से शेयर बाजार में तेजी जारी है और ये 10 साल का रिकॉर्ड बना है. इससे पहले साल 2010 के अप्रैल में इतनी लंबी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई थी.
किन स्तरों पर बंद हुआ बाजार
आज बाजार की चाल देखें तो कारोबार के दौरान बुल्स ही हावी रहे और शेयर बाजार में हरे निशान में कारोबार देखा गया है. आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 117.65 अंक यानी 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 47,868.98 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का निफ्टी देखें तो 36.75 अंक यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 14,018.50 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है. आज पहली बार निफ्टी ने 14,000 का स्तर पार कर लिया और ये कारोबार के शुरुआती घंटे में ही हो गया था. आज निफ्टी की शुरुआत 13,996.10 पर हुई और ये ट्रेडिंग सेशन के दौरान 14,049.85 तक के ऊपरी स्तर पर चला गया है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले-गिरने वाले शेयर
कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ और गिरने वाले शेयरों की संख्या 15 रही. सबसे ज्यादा फायदे वाले शेयरों को देखें तो अदानी पोर्ट्स 4.389 फीसदी, टीसीएस 2.42 फीसदी और आईटीसी 2.34 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहे. एमएंडएम में 1.55 फीसदी और एसबीआई में 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयरों का हाल
आज आईसीआईसीआई बैंक में 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ और एसबीआई लाइफ का शेयर भी 1 फीसदी टूटा है. हिंडाल्को में 0.96 फीसदी और एचडीएफसी में 0.89 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इसके अलावा दिग्गज टाइटन का शेयर भी 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है.
मार्केट हाईलाइट्स
आईटी, कैपिटल गुड्स और ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी के दम पर बाजार की तेजी जारी रही.
मिडकैप इंडेक्स में भी उछाल देखने को मिला.
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में आज हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है.
बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में अच्छी तेजी के साथ ट्रेडिंग क्लोज हुई है.
सेंसेक्स लगातार 8वें दिन बढ़त के साथ दिखा है.
ये भी पढ़ें
Share Market Updates: सेंसेक्स 117.65 अंक की बढ़त के साथ बंद
GST कलेक्शन दिसंबर महीने में बढ़कर रिकॉर्ड 1.15 लाख करोड़ रुपये हुआ, अब तक का सर्वोच्च स्तर