गुजरात या हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2017: आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं और इनमें बीजेपी को बहुमत का जादुई आंकड़ा मिलने का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा और आज घरेलू शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे. हालांकि शुरुआती रुझानों में बीजेपी के पिछड़ने के बाद शेयर मार्केट के खुलते ही सेसेंक्स में 650 अंको की गिरावट देखने को मिली थी पर जैसे-जैसे बीजेपी बहुमत की जरूरी सीटों की संख्या के पास पहुंचती दिखी मार्केट में भी जोरदार रिकवरी दिखी. वहीं शेयर बाजार बंद होते-होते जबर्दस्त तेजी भी आ गई.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 138.71 अंक यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 33,601.68 पर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 55.50 अंक यानी 0.54 फीसदी की बड़ी बढ़त के साथ 10,388 पर बंद होने में कामयाब रहा.
बाजार में दिखा उतार-चढ़ाव
गुजरात चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी का पीछे होने का असर शेयर मार्केट में भी देखा गया और मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में 650 अंकों की गिरावट के साथ निफ्टी में भी 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि रुझानों में बीजेपी की मजबूत वापसी के बाद शेयर मार्केट संभला और गुजरात के रुझानों में बीजेपी के 100 सीट पार करने के बाद सेंसेक्स की स्थिति में सुधार दिखा.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज सिर्फ रियलटी इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 2.35 फीसदी की उछाल पीएसयू बैंक में दिखी और मेटल शेयर 1.66 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए. फार्मा शेयर 1.43 फीसदी ऊपर रहे और ऑटो शेयरों में भी 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
चुनावी नतीजों का असर निफ्टी के शेयरों पर भी रहा और आज इसके 50 में से सिर्फ 14 शेयरों में ही गिरावट और 35 शेयरों में तेजी रही. ओएनजीसी का शेयर न्यूट्रल बंद हुआ है. चढ़ने वालों में वेदांता का शेयर 3.24 फीसदी, हिंडाल्को 3.23 फीसदी और एमएंडएम का शेयर 2.59 फीसदी चढ़े. वहीमं सिप्ला 2.58 फीसदी और सन फार्मा 2.11 फीसदी ऊपर बंद हुए. वहीं एसबीआई का शेयर 2.07 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए.
गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 1.36 फीसदी, यस बैंक 1.30 फीसदी और एचसीएल टेक 1.25 फीसदी नीचे बंद हुए. यूपीएल 1.14 फीसदी और कोल इंडिया 1.13 फीसदी टूटकर बंद हुए.
गुजरात, हिमाचल में बीजेपी को बहुमत से बाजार खुशः निफ्टी 10,400 के पास, सेंसेक्स 33,600 के पार बंद
मीनाक्षी प्रकाश/एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
18 Dec 2017 04:35 PM (IST)
जैसे-जैसे बीजेपी बहुमत की जरूरी सीटों की संख्या के पास पहुंचती दिखी मार्केट में भी जोरदार रिकवरी दिखी. वहीं शेयर बाजार बंद होते-होते जबर्दस्त तेजी भी आ गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -