नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार में ट्रेडर्स और निवेशकों की अच्छी खरीदारी, स्थिर ग्लोबल संकेतों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई से स्टॉक मार्केट में आज फिर जोरदार उछाल देखा गया. एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ है. स्टॉक मार्केट के इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 31805 और निफ्टी 9816 पर बंद होने में कामयाब रहे हैं.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 58 अंक यानि 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 31,805 पर बंद हुआ है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 30 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 9816 के स्तर पर बंद हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छा जोश नजर आया है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है.
क्यों आई बाजार में रिकॉर्ड तेजी
आज आईटी सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स की शानदार तेजी के दम पर घरेलू बाजार रिकॉर्ड स्तरों पर बंद होने में कामयाब हुए. निफ्टी पहली बार 9800 के पार बंद हुआ जबकि बढ़त के दौरान निफ्टी 9825 तक पहुंचा था. सेंसेक्स ने भी 31865 तक का ऊपरी स्तर छू लिया था. कल रिलायंस जियो के नया टैरिफ प्लान लॉन्च करने के चलते आज इसकी पेरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबर्दस्त उछाल आई और ये 52 हफ्ते यानी 1 साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर 1511.25 रुपये पर पहुंचा.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान सिर्फ आईटी सेक्टर 0.27 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है और बाकी सेक्टर तेजी पर बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 1.34 फीसदी का उछाल पीएसयू बैंकों में रहा और एनर्जी शेयरों में 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है. मीडिया शेयरों में 0.65 फीसदी और इंफ्रा शेयरों में 0.54 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. निजी बैंक सेक्टर में 0.40 फीसदी की मजबूती रही है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी पर और 14 शेयरों में गिरावट पर कारोबार बंद हुआ. एचडीएफसी का शेयर सपाट कारोबार के साथ बंद हुआ है. आज एसीसी 3.22 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 2.71 फीसदी, अंबुजा सीमेंट 2.33 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 2.32 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. एचयूएल 2.30 फीसदी और ओएनजीसी 1.81 फीसदी की तेजी पर बंद होने में कामयाब हुए हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टीसीएस 1.41 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. वहीं एमएंडएम 1.02 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 0.72 फीसदी, अरबिंदो फार्मा 0.71 फीसदी और कोल इंडिया 0.39 फीसदी नीचे बंद हुए हैं. डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 0.31 फीसदी और एचडीएफसी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं.