नई दिल्लीः अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते तनाव को लेकर ग्लोबल बाजारों में घबराहट छाई हुई है. ग्लोबल बाजारों की गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर भी देखा गया और आज स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट के साथ बंद मिला है. सेंसेक्स में करीब 150 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी भी 9920 के नीचे आ गया. वैश्विक स्तर पर डॉलर के कमजोर होने के बावजूद लगातार फंड निकासी से 16 अगस्त के बाद रुपये का यह न्यूनतम स्तर है. डॉलर के मुकाबले रुपया 3 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर जाने के साथ रुपया 64.26 पर पहुंच गया.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 147.58 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 31,661.97 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 36.00 अंक यानी 0.36 फीसदी की कमजोरी के बाद 9,916.20 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार के दौरान सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो एफएमसीजी, मीडिया, मेटल शेयरों को छोड़कर बाकी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज फार्मा शेयरों में 1.55 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है और एफएमसीजी शेयरों में 1.34 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है. पीएसयू बैंकों में करीब 1 फीसदी की गिरावट रही और आईटी शेयरों में 0.75 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद मिला है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इंफ्रा शेयरों में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में 19 शेयरों में ही तेजी रही और बाकी 31 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग में करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ बंद मिला है. हिंडाल्को 1.69 फीसदी और कोल इंडिया में 1.28 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है. गेल 0.91 फीसदी ऊपर और यस बैंक 0.88 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में आज सन फार्मा 3.61 फीसदी, बॉश 3.29 फीसदी नीचे बंद हुआ है. आईटीसी का शेयर 2.56 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुआ है.