नई दिल्लीः भारतीय घरेलू बाजारों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ. घरेलू बाजार के इतिहास में निफ्टी ने पहली बार 9300 का स्तर पार करके बंद दिया है. बाजार नए शिखर पर बंद हुआ जिसके बाद आज का दिन कारोबार के लिहाज से बहुत बढ़िया साबित हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए. ट्रेडिंग खत्म होते समय निफ्टी 9300 के ऊपर और सेंसेक्स 29950 के करीब बंद हुआ.
क्यों आई बाजार में तेजी?
ग्लोबल बाजारों से मिल रहे संकेतों के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज ऐतिहासिक ऊंचाई दिखाने में कामयाब रहा और पहली बार 9300 का स्तर छू पाया. वहीं आज सेंसेक्स भी 250 अंकों से ज्यादा उछला. कल रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत कई दूसरी कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों से भी आज बाजार को सपोर्ट मिला और दिन भर बाजारों में शानदार खरीदारी देखी गई.
कैसी रही बाजार की चाल?
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 287.4 अंक यानि 1 फीसदी की तेजी के साथ 29,943 पर बंद हुआ जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 89 अंक यानि 1 फीसदी की उछाल के साथ 9,306.6 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेगमेंटवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान के साथ बंद हुए हैं. आज एफएमसीजी में 1.80 फीसदी और रियलटी में 1.51 फीसदी की तेजी रही. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 1.68 फीसदी ऊपर बंद हुए और एनर्जी शेयरों में 1.09 फीसदी की मजबूती के साथ बंद मिला है. इसके अलावा ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में क्रमशः 1.12-1.14 फीसदी की उछाल के साथ बंद मिला है.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही जिसमें से बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत होकर और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.75 फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़कर बंद हुआ है. वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से सिर्फ 12 शेयर ही गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुए जबकि 37 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ बंद मिला है. 1 शेयर अंबुजा सीमेंट सपाट कारोबार के साथ बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल 4.76 फीसदी और एक्सिस बैंक 3.90 फीसदी ऊपर बंद हुए. बीपीसीएल 3.55 फीसदी और एमएंडएम 3.35 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए हैं. आईओसी 3.31 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 2.98 फीसदी की उछाल दिखाकर बंद होने में कामयाब रहे हैं. भारती एयरटेल 2.52 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.33 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हो पाए हैं.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा पावर 1.10 फीसदी, सिप्ला 0.94 फीसदी, टीसीएस 0.78 फीसदी और एनटीपीसी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हो पाए हैं. अरबिंदो फार्मा में 0.71 फीसदी और गेल में 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद मिला है. एचसीएल टेक 0.19 फीसदी और आयशर मोटर्स में 0.14 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद मिला है.