नई दिल्लीः आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार खत्म हुआ है. आज शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत के बाद थोड़ी तेजी आई और सुस्ती के दौरान निफ्टी में 9600 से नीचे के भी स्तर देखे गए. हालांकि कारोबार खत्म होते-होते सेंसेक्स 31100 के पास जाकर बंद होने में कामयाब रहा है. आज घरेलू निवेशकों की मुनाफावसूली और कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में ज्यादा बढ़त नहीं देखी जा सकी. सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 166.36 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 31,096 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 51.85 अंक यानी 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 9616 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी टूटा और कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ऑटो इंडेक्स 0.75 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.4 फीसदी नीचे गिरकर बंद हुआ है. आज चढ़ने वाले सेक्टर्स को देखें तो फार्मा में 0.80 फीसदी और आईटी शेयरों में 0.27 फीसदी की बढ़त पर कारोबार बंद हुआ है. निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.8 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिखी है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुआ है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 13 शेयरों में बढ़त के हरे निशान में जबकि बाकी 33 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 2.55 फीसदी और इंफोसिस 1.67 फीसदी की उछाल पर बंद हुआ है. टाटा पावर 1.41 फीसदी और सन फार्मा 1.38 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे.


निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा 2.85 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर 2.84 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.47 फीसदी की कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. विप्रो में 2.34 फीसदी और एलएंडटी में 1.98 फीसदी की उछाल के साथ बंद हो पाए हैं.