Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत तो आज हरे निशान के साथ ही हुई थी पर अब सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों गिरावट में फिसल चुके हैं. सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है और निफ्टी भी 18100 के नीचे आ चुका है. 


आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले ग्लोबल बाजार में भी नरमी
भारतीय बाजारों को ग्लोबल बाजारों से आज कोई सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है और यूस फेड की आज देर रात आने वाले बैठक के नतीजों को लेकर बाजार थोड़ा आशंकित है. कल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एमपीसी की भी ऑफ साइकिल बैठक है और इसमें महंगाई को लेकर आरबीआई क्या रुख अपनाता है, इस पर भी बाजार नजरें रखे हुए है.


दोपहर 12:25 पर बाजार की चाल
दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर शेयर बाजार में गिरावट जारी है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 205.39 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 60,915 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 63.50 अंक यानी 0.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,081 पर ट्रेड कर रहा है.


सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
इस समय देखा जाए तो सेंसेक्स के 50 में से केवल 9 शेयरों में ही उछाल देखा जा रहा है जबकि 21 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से सिर्फ 16 शेयर ही तेजी के साथ हैं और बाकी 34 शेयरों में गिरावट हावी है.


सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट का लाल निशान देखा जा रहा है और इनके शेयरों में जमकर बिकवाली हो रही है. हालांकि बैंक निफ्टी सुबह की तेज गिरावट से कुछ उबरा है पर अभी भी इसमें कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. चढ़ने वाले सेक्टर्स में मीडिया शेयर्स 1.29 फीसदी ऊपर हैं और फार्मा सेक्टर 1 फीसदी की उछाल पर हैं. 


आज के चढ़ने वाले शेयर्स
सेंसेक्स में आज के चढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एचडीएफसी, विप्रो, बजाज फिनसर्व और टेक महिंद्रा के शेयर ही हैं. 


आज के गिरने वाले शेयरों का हाल
बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एमएंडएम, एचसीएल टेक, एलएंडटी, टाइटन, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, एचयूएल के शेयरों के नाम शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, इस महीने के अंत तक रिटेल यूजर्स के लिए e-Rupee का ट्रायल होगा शुरू