नई दिल्लीः शेयर बाजार कल से आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी के ऐलान के बाद से ही गिर रहे हैं. आज लगातार दूसरे दिन बाजार में कमजोरी देखी गई और इसके पीछे खराब ग्लोबल संकेत रहे. इसके चलते जमकर मुनाफावसूली देखी गई. आज के कारोबार में सेंसेक्स करीब 240 अंक टूटकर बंद हुआ है. निफ्टी भी कारोबार के दौरान 10 हजार के नीचे फिसला था लेकिन कारोबार खत्म होते होते 10 हजार के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. शेयर बाजार में आज दिग्गज शेयरों में तेज उतार चढ़ाव दिखा.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 238 अंक यानि 0.74 फीसदी की कमजोरी के साथ 32,237.88 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 67.85 अंक यानि 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 10013.65 के स्तर पर बंद हुआ.
निवेशकों के लिए थोड़ी चिंता की खबर
बिजनेस जगत के जानकारों का कहना है कि इस समय आरबीआई पॉलिसी के आधार पर जो तेजी आनी थी वो नहीं आई है तो अब बाजार में तेजी के लिए कोई और बड़ा कारण दिखाई नहीं दे रहा है. आने वाले कुछ समय तक कंपनियों के अच्छे नतीजों के आधार पर ही थोड़ी-बहुत बढ़त की उम्मीद कर सकते हैं, वर्ना बढ़त के लिए और कोई वजह सामने नहीं आ रही है. लिहाजा कुछ समय तक घरेलू स्टॉक मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक कारोबार ही देखा जाएगा.
सेक्टरवार प्रदर्शन
बैंक शेयरों में आज जबर्दस्त गिरावट रही और बैंक निफ्टी 400 अंक तक लुढ़का था. सरकारी बैंक 2.89 फीसदी और निजी बैंक 1.47 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी गिरे. वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि आज एनएसई के लगभग सभी सेक्टर्स गिरावट के लाल निशान में बंद हुए. एनर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और सीपीएसई सेक्टर्स को छोड़कर बाकी सेक्टर्स में गिरावट रही. मेटल शेयरों में भी 2 फीसदी की जोरदार गिरावट दिखी. फाइनेंशियल सेक्टर के शेयर 1.30 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 20 शेयरों में ही तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ और बाकी 30 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. अगर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो फार्मा कंपनी ल्यूपिन में 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही और कोल इंडिया 3.53 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. हिंडाल्को में भी 3.16 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. टाटा मोटर्स डीवीआर में 2.69 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. यस बैंक 2.49 फीसदी और डॉ रेड्डीज 2.39 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हो पाए हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में इंडियन ऑयल (आईओसी) का शेयर 4.82 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. एसीसी 2.58 फीसदी ऊपर और भारती एयरटेल 1.82 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है. अंबुजा सीमेंट 1.78 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है. रिलायंस का शेयर 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है.