Stock Market Opening: बाजार खुलते ही गिरावट हावी, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर 60543 पर, Nifty 18,129 पर खुला
Stock Market Opening: स्टॉक मार्केट में खुलते ही गिरावट हावी हो गई और सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती मिनटों में ही 60,600 के नीचे आ गया. निफ्टी (Nifty) में भी लाल निशान में कारोबार चल रहा है.
Stock Market Opening: शेयर बाजार (Stock Market) में कल दिखी गिरावट का असर आज जारी रहने की संभावना है. स्टॉक मार्केट में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) हल्की तेजी के साथ खुलने के संकेत प्री-ओपनिंग (Pre-Opening) में दिखा रहा था लेकिन बाजार खुलते ही शेयर बाजार में लाल निशान हावी हो गया.
कैसे खुला बाजार
आज बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरावट दिखा रहा है. सेंसेक्स में 211.75 अंक यानी 0.35 फीसदी की कमजोरी के बाद 60,543.11 पर ट्रेड खुला. निफ्टी में 16 अंक की मामूली तेजी के बाद 18129 पर कारोबार खुला है.
Nifty Indices
निफ्टी के इंडाइसेज की बात करें तो बैंक निफ्टी 256 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के बाद 37953 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी मिडकैप 50 में 8608 के लेवल पर ट्रेड देखा जा रहा है. निफ्टी 50 में बाजार खुलने के 15 मिनट के बाद 37 अंकों की गिरावट है और ये 18,075 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी के टॉप लूजर्स/टॉप गेनर्स
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में 26 शेयर हैं और चढ़ने वाले शेयरों में 23 शेयर दिख रहे हैं. टॉप लूजर्स में इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाटा कंसोर्शियम, विप्रो और एशियन पेंट्स प्रमुख गिरने वाले शेयरों में हैं. चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व हैं. ओएनजीसी, कोल इंडिया और टाटा स्टील के शेयर गिरावट पर हैं.
प्री-मार्केट में कैसा रहा हाल
आज बाजार की प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स में 90.73 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. निफ्टी में 16.20 अंकों की मामूली तेजी के साथ 18129 के स्तर पर कारोबार हो रहा है.
कल बाजार में दिखी थी बड़ी गिरावट
कल के कारोबार के बंद होने पर बीएसई का सेंसेक्स 554.05 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 60,754.86 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी इंडेक्स 195.05 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 18,113.05 के लेवल पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें
EPFO: 24 करोड़ लोगों को भेजा गया पैसा, जानिए क्या आपके अकाउंट में रकम हुई ट्रांसफर, ऐसे चेक करें