Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की आज शुरुआत हरे निशान में होती हुई दिखी है. कल की जबरदस्त तेजी के बाद आज भी स्टॉक मार्केट तेजी पर खुलने मं कामयाब हुआ है. प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स में 150 अंकों और निफ्टी में 50 पॉइंट से ज्यादा तेजी दिखाई दी. 


कैसे खुला बाजार
शेयर बाजार की आज ओपनिंग में ही निफ्टी 17400 के पार आ चुका है. सेंसेक्स में 58,310 के लेवल पर बाजार खुला है और एनएसई का निफ्टी 56 अंकों की बढ़त के साथ 17408 के लेवल पर खुला है.


निफ्टी के 25 शेयर हरे निशान में
एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 शेयर तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और 25 ही शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी लाल निशान में फिसल गया है और करीब 100 अंकों की गिरावटे के साथ 28,073 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.





निफ्टी के चढ़ने वाले और गिरने वाले शेयर
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 2.48 फीसदी ऊपर है. डीवीज लैब्स में 2.25 फीसदी, एमएंडएम में 2.23 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. अडानी पोर्ट्स में करीब 2 फीसदी और एचडीएफसी में 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही है.


प्री-ओपन में बाजार
आज शेयर बाजार के खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में बाजार सैटल होने से पहले हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. बीएसई का सेंसेक्स 151.53 अंक यानी 0.26 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 58312 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 56 अंकों की तेजी के साथ 17408 के लेवल पर कारोबार करता देखा जा रहा था. 


ये भी पढ़ें


Advertising Expense: इस साल विज्ञापन खर्च के मामले में टेलीविजन को पीछे छोड़ देगा डिजिटल, ये रह सकता है आंकड़ा


India Import: चीन से इंपोर्ट आधा होने पर GDP में 20 अरब डॉलर का होगा इजाफा, SBI की इकोरैप रिपोर्ट में अनुमान