नई दिल्लीः देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 28 अंक की तेजी के साथ 32,186.41 अंक पर बंद हुआ. बाजार में शुरू में अच्छी तेजी आई लेकिन बाद में विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से तेजी थम गई. सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में करीब 190 अंक मजबूत हुआ था. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 524.44 अंक की बढ़त दिखा चुका है. वहीं कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 10,131.95 तक चला गया था.


कैसी रही बाजार की चाल
आज 30 शेयरों वाला इंडेक्स एनएसई का 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 13.75 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 10079.30 अंक पर बंद हुआ. वहीं बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 27.75 अंक या 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 32,186.41 अंक पर बंद हुआ है.


बाजार में हुई थी तेज शुरुआत
सेंसेक्स सुबह 30.29 अंकों की तेजी के साथ 32,188.95 पर खुला और दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,348.30 के ऊपरी और 32,126.77 के निचले स्तर को छुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी इंडेक्स निफ्टी 6.2 अंकों की मामूली तेजी के साथ 10,099.25 पर खुला
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,131.95 के ऊपरी और 10,063.15 के निचले स्तर को छुआ.


आखिरी घंटे में आई कमजोरी
कारोबारियों के अनुसार यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरूआत से कारोबार के आखिरी घंटे में मार्केट सेंटीमेंट एकदम बदल गया और निवेशकों ने ऊंचे लेवल पर प्रॉफिटवसूली को तरजीह दी. कल आए रिटेल महंगाई के आंकड़ों में मुद्रास्फीति के अगस्त में 5 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में जुलाई में सिर्फ 1.2 फीसदी की बढ़त से इंवेस्टर्स में कुछ सतर्क दिखे.


ग्लोबल बाजार
वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में मिलाजुला रूख रहा. हांगकांग का हैंगसेंग 0.28 फीसदी नीचे जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.14 फीसदी और जापान का निक्केई 0.45 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए. यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में मिलाजुला रुख रहा. पेरिस सीएसी 40 में 0.06 फीसदी और फ्रैंकफर्ट 0.01 फीसदी मजबूत हुए जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.56 फीसदी नीचे आया.


मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में रही गिरावट
आज मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 110.39 अंकों की गिरावट के साथ 15,926.70 पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 98.28 अंकों की गिरावट के साथ 16,519.56 पर बंद हुआ.


सेक्टरवार प्रदर्शन
बीएसई के 19 सेक्टरों में से तीन सेक्टरों में तेजी रही. हेल्थकेयर सर्विसेज 1.15 फीसदी, पावर 0.24 फीसदी और बैंकिंग 0.17 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में-ऑयल एंड गैस 1.70 फीसदी, मेटल 1.12 फीसदी, रियल्टी 1.06 फीसदी, एफएमसीजी 1.03 फीसदी और इंफ्रा 0.97 फीसदी में शामिल रहे.