Stock Market Loss: शेयर बाजार में यह सप्ताह निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा है. सिर्फ सात दिन में स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंक्सेस और निफ्टी में शुक्रवार यानी कि 23 दिसंबर को 1.7 फीसदी की गिरावट हुई. सात दिनों में 6वीं बार शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. इन दिनों में निवेशकों को इतना ज्यादा नुकसान हुआ कि इनके 19 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
चीन-जापान और कई देशों में कोरोना केस के बढ़ने और एक अलग स्ट्रेन के आने की आशंका, दुनियाभर में मंदी की आशंका में तेजी और केंद्रीय बैंकों की ओर से दरों के बढ़ने से शेयर बाजार दबाव में हैं. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट तेज हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ या 980.93 अंक लुढ़कर 59,845.29 पर बंद हुआ था. इसी तरह, निफ्टी 320.55 अंक गिरकर या 1.77 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 17,806.80 अंक पर रहा.
एक ही दिन में 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान
निवेशकों के लिए इस हफ्ते सबसे ज्यादा नुकसान वाला दिन शुक्रवार यानी 23 दिसंबर, 2022 रहा. एक ही दिन में इन निवेशकों के 8.26 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बीएसई लिस्टेड सभी कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी गिरावट आई है. 22 दिसंबर को यह 280.55 लाख करोड़ रुपये था, जो 23 दिसंबर को 272.29 करोड़ रुपये पर आ गया.
7 दिन में 19 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
BSE लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप को देखें तो 14 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 18.96 लाख करोड़ रुपये घटा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो इनमें से केवल टाटा ग्रुप के शेयर टाइटन ने ही शुक्रवार को बढ़त हासिल की. यह 0.23 फीसदी बढ़त के साथ 2488.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ.
सबसे ज्यादा इन शेयरों में हुई गिरावट
टाइटन को छोड़कर सेंसेक्स के बाकी के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली. सबसे अधिक गिरावट की बात करें तो टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फिनसर्व और विप्रो के शेयर इसमें शामिल हैं. इन शेयरों में 2.80 फीसदी से 4.70 फीसदी तक की गिरावट हुई है.