Stock Market This Week: घरेलू शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते वैश्विक रुख और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के प्रवाह से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताते हुए कहा कि इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर कोई बड़ा आंकड़ा नहीं आना है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.


एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा जारी होगा
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि इस सप्ताह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा जारी होगा, जिससे बाजार को आगे के लिए इंडीकेटर मिलेंगे.


ग्लोबल बाजारों पर निर्भर होगी भारतीय शेयर बाजार की चाल
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट अजित मिश्रा ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं होने की वजह से स्थानीय बाजार की दिशा वैश्विक रुख, कच्चे तेल के दाम और करेंसी के उतार-चढ़ाव से तय होगी. इसके अलावा नवंबर महीने के डेरिवेटिव कॉन्ट्रेक्ट के निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.


बीते हफ्ते कैसा रहा शेयर बाजार का हाल
बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 131.56 अंक या 0.21 फीसदी के नुकसान में रहा. वहीं निफ्टी में 42.05 अंक या 0.22 फीसदी की गिरावट आई. ग्लोबल बाजारों में भी कुछ कमजोरी का रुख देखने को मिला है.


वित्तीय जानकारों की क्या है राय
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के सीनियर टेक्नीकल एनालिस्ट प्रवेश गौर ने कहा, "संकेतकों के अभाव में बाजार ने सीमित दायरे में कारोबार किया. डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के बीच अब बाजार को दिशा के लिए संकेतकों का इंतजार रहेगा. इस बात की काफी संभावना है कि बाजार अभी ऊपर की ओर जाए. हालांकि, व्यापक रूप से बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है." उन्होंने कहा कि वैश्विक मोर्चे की बात की जाए तो एफओएमसी की बैठक के ब्योरे से कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. साथ ही संस्थागत निवेशकों का प्रवाह महत्वपूर्ण होगा. पिछले कुछ सत्रों से इसमें कमी आई है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर किसी बड़े घटनाक्रम के अभाव में बाजार ग्लोबल इंडीकेटर से ही दिशा लेगा.


ये भी पढ़ें


KCC: किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर्स ध्यान दें! घर बैठे इन आसान प्रोसेस से अपने कार्ड को करें रिन्यू , जानें