Market Updates: कैसी है बाजार की चाल, ऐसे शेयर जिनमें देखा जा रहा बदलाव, निवेशक खुश
Market Updates: घरेलू शेयर बाजार की ताजा चाल कैसी है और ऐसे शेयर जिनमें बदलाव देखा जा रहा आप यहां जान सकते हैं और निवेशकों खुश होने का मौका मिल सकता है.
Stock aMarket Update: घरेलू शेयर का ताजा अपडेट देखें तो सुबह 11.45 बजे बीएसई का सेंसेक्स 81883.97 पर ट्रेड कर रहा है और इसमें 185 अंको का उछाल देखा जा रहा है जो 0.23 फीसदी की बढ़त है. इसके अलावा एनएसई के निफ्टी 50 में 11.48 बजे के समय 45.55 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. दोपहर 12.02 बजे शेयर बाजार का ताजा अपडेट यहां देख सकते हैं.
स्टॉक मार्केट में प्री-ओपन ट्रेड में आज दिखी थी तेजी
भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन मार्केट सेशन वो होता है जो बाजार की सामान्य ट्रेडिंग से 15 मिनट पहले का सेशन होता है. सुबह 9.15 बजे शेयर मार्केट की शुरुआत BSE और NSE पर होती है. इससे पहले सुबह 9 बजे से 9.15 तक ओपनिंग प्राइस की खोज करने और बाजार में अस्थिरता को घटाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है. प्री-ओपन सेशन केवल इक्विटी सेगमेंट के लिए होता है जिसमें 2 चरण शामिल होते हैं-ऑर्डर एंट्री और ऑर्डर मैचिंग.
Paytm में आज दिख रही तेजी
आज के बाजार में पेटीएम के शेयर पर निवेशकों ने नजर रखी हुई है और ये शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कल पेटीएम के शेयर में बड़ी गिरावट के बाद शाम को स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी ने स्पष्टीकरण दिया कि उसने पहले ही सेबी के कारण बताओ नोटिस के बारे में जरूरी जानकारी दी हुई है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों पर आईपीओ के समय वाले जो आरोप लगे हैं उसके बारे में सेबी को पहले ही जानकारी दी जा चुकी है. कंपनी ने कहा कि- पेटीएम नियमों के पालन को लेकर प्रतिबद्ध है.
अल्ट्राटेक सीमेंट में दिख रही है हलचल
अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में भी हलचल देखी जा रही है. कल कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसने 50 करोड़ डॉलर जुटाए हैं और आज शेयर में 42.20 रुपये या 0.37 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और स्टॉक 11,379.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है. (11.54 बजे)
समीरा एग्रो में भी तेजी की उड़ान
समीरा एग्रो में भी आज हलचल देखी जा रही है क्योंकि उसने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि वो एक शेयर पर 4 बोनस शेयर देने की तैयारी कर रही है. शायद इसी खबर के दम पर शेयर कुलांचे भर रहा है. इस समय शेयर पर अपर सर्किट लगा है और शेयर में 19.97 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार चल रहा है.
प्री-ओपन मार्केट से निवेशकों को मिल सकती है मदद
इंट्रा डे ट्रेडिंग में कारोबार करते समय अगर निवेशक प्री-ओपन संकेतों का ध्यान रखें तो उन्हें ऐसे ट्रेड पहचानने में मदद मिल सकती है जिनके जरिए वो अच्छे स्टॉक्स की पहचान कर सकते हैं. शेयर बाजार की चाल ग्लोबल संकेतों और घरेलू बाजार की कई परिस्थितियों पर भी निर्भर करती है. तो अगर निवेशक प्री-ओपन मार्केट का गंभीरता से अध्ययन करें तो उन्हें थोड़ा-बहुत आइडिया हो सकता है कि किन शेयरों पर दांव लगाना अच्छा साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोना खरीदने वालों के लिए जरूरी जानकारी, घट गए दाम, जानें बड़े शहरों के ताजा रेट