Stock Market Opening: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 450 अंक टूटकर 56,700 के नीचे, Nifty 16,860 तक फिसला
Stock Market Opening: आज शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है और शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 450 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी करीब 150 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है.
Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स (Sensex) में 450.8 अंक यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 56,673.51 पर कारोबार हो रहा है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 143.10 अंक यानी 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 16,860.65 पर ट्रेड कर रहा है.
क्यों गिर रहे हैं भारत समेत एशियाई और अन्य बाजार
भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं और इनकी संख्या 578 तक पहुंच चुकी है. भारत के अलावा एशियाई बाजारों में भी कोरोना वेरिएंट का खौफ बढ़ रहा है और इसके चलते आज ज्यादातर एशियाई बाजार सुबह से ही गिरावट का ट्रेंड दिखा रहे हैं. ग्लोबल बाजारों पर भी कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या भारी पड़ रही है और इनका असर अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों पर पड़ रहा है.
प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार
आज बाजार की प्री-ओपनिंग में देखें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 175.98 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 56,948.33 पर कारोबार करता दिख रहा है. निफ्टी 37 अंकों की गिरावट के साथ 16937.80 पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है. इसके अलावा SGX Nifty में भी 65 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. आज बाजार के सेटल होने से पहले ही बैंकिंग शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.
बाजार के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
निफ्टी में आज चढ़ने वाले शेयरों की संख्या सिर्फ 7 है और गिरने वाले शेयर बढ़कर 43 हो गए हैं. निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो आज फार्मा शेयरों में तेजी देखी जा रही है और सिप्ला सबसे ज्यादा 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एमएंडएम 0.87 फीसदी ऊपर है. पावर ग्रिड में 0.56 फीसदी की मजबूती है. सन फार्मा और एनटीपीसी 0.52-0.37 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.
बाजार के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर्स
इंडसइंड बैंक 4.71 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है और बजाज फाइनेंस 1.79 फीसदी नीचे है. बजाज फिनसर्व में 1.46 फीसदी की कमजोरी है और आयशर मोटर्स 1.18 फीसदी फिसला है. एशियन पेंट्स करीब 1 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है.
बैंक निफ्टी में आई बड़ी गिरावट
आज का ट्रेड नीचे रहने के पीछे की सबसे बड़ी वजह बैंकिंग शेयरों की गिरावट है. बैंक निफ्टी के ज्यादातर सभी शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और इसमें 364.55 अंक यानी 1.05 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. बैंक निफ्टी बाजार खुलने के 20 मिनट के भीतर 34,492.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
ये सेक्टर्स दिखा रहे हैं कमजोरी
आज हेल्थकेयर और फार्मा इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. फार्मा में 0.56 फीसदी तेजी है और हेल्थकेयर करीब 0.4 फीसदी चढ़ा है. सबसे ज्यादा गिरने वाले सेक्टर्स की बात करें तो रियल्टी सेक्टर 1.86 फीसदी टूटा है. निजी बैंक 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं और मीडिया शेयरों में 1.25 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है.