Stock Market Today: आज दिनभर बाजार में रही बहार, सेंसेक्स 61,765 पर क्लोज, निफ्टी भी बढ़त के साथ हुआ बंद
Stock Market Today: बाजार में आज दिनभर शानदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
Stock Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स (BSE Sensex), निफ्टी (NSE Nifty) और बैंक निफ्टी (Bank NIfty) इन तीनों ही इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 459.64 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 61,765.59 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 138.50 अंक यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 18,477.05 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया हाई
सेंसेक्स ने आज के कारोबार में 61,963.07 का नया हाई बनाया है. वहीं, निफ्टी ने 18,543.15 अंकों का हाई बनाया है. इसके अलावा बैंक निफ्टी इंडेक्स 343.90 अंक यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 39,684.80 के लेवल पर बंद हुआ हैय
17 शेयर्स में रही खरीदारी
Sensex के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज की लिस्ट में 13 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 17 स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली है. आज के कारोबार में इंफोसिस के शेयर्स 4.47 फीसदी की तेजी के साथ 1792 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा इस लिस्ट में टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, ICICI Bank, ITC, Maruti, SBI, एक्सिस बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, नेस्ले, इंडसइंड बैंक और रिलायंस के शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
13 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में HCL Tech 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप पर रहा है. इसके अलावा एमएंडएम, डॉ रेड्डी, एशियन पेंट्स, LT, HDFC Bank, Kotak Bank, Sun Pharma, NTPC और पॉवर ग्रिड के स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली है.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रही तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बीएसई हेल्थकेयर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमल ड्यूरेबल, एफएमसीजी, बीएसई आईटी, मटेल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सभी सेक्टर्स में शानदार खरीदारी देखने को मिली थी.
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स में भी रही खरीदारी
इसके अलावा बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है. स्मॉलकैप इंडेक्स 207.74 अंकों की तेजी के साथ 30100.80 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, मिडकैप इंडेक्स 252.44 अंकों की बढ़त के साथ 26952.13 के लेवल पर क्लोज हुआ.
यह भी पढ़ें:
Online Fraud: अगर आपके साथ भी हुआ है ऑनलाइन फ्रॉड तो 10 दिन में वापस मिल जाएगा पैसा, जानें कैसे?