Stock Market Today: बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 456 अंक टूटा, निफ्टी 18270 के नीचे फिसलकर हुआ बंद
Stock Market Today: दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुए हैं. वहीं, स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी बिकवाली हावी रही.
![Stock Market Today: बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 456 अंक टूटा, निफ्टी 18270 के नीचे फिसलकर हुआ बंद Stock Market Today BSE Sensex down 456 pts and nifty close 18,266 level Titan top loser Stock Market Today: बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 456 अंक टूटा, निफ्टी 18270 के नीचे फिसलकर हुआ बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/09/3775de50bf03c2d57e7c267541de3dac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Today: शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुए हैं. वहीं, स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी बिकवाली हावी रही. कारोबार के अंत में BSE Sensex 456.09 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 61259.96 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, NSE Nifty 152.15 अंक यानी 0.83 फीसदी टूटकर 18,266.60 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 7 शेयर्स में रही खरीदारी
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स को देखें तो आज के कारोबार के बाद 7 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा सभी में बिकवाली हावी रही है. आज तेजी वाले शेयर्स की लिस्ट में भारती एयरटेल रहा है. भारती एयरटेल 4.03 फीसदी की बढ़त के साथ 708 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा SBI, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईटीसी और HCL Tech के शेयर्स में खरीदारी हावी रही.
बिकवाली वाले 23 स्टॉक्स
इसके अलावा बिकवाली वाले स्टॉक्स की लिस्ट में टाइटन टॉप पर रहा. टाइटन के शेयर्स आज के कारोबार के दौरान करीब 2.97 फीसदी टूटे हैं. इसके अलावा HCL, NTPC, TCS, HDFC, ICICI Bank, HDFC Bank, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, बजाजा ऑटो, रिलायंस, इंफोसिस, एमएंडएम सभी में गिरावट देखने को मिली है.
सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में हुए बंद
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर में बिकवाली हावी रही है. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर में भारी बिकवाली हावी रही है.
स्मॉलकैप-मिडकैप में भी रही बिकवाली
इसके अलावा स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 683.87 अंक फिसलकर 28878.73 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 503.75 अंक फिसलकर 25914.53 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 692.40 अंक लुढ़क कर 31478.30 के लेवल पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)