FED Reserve और तिमाही आंकड़ों से तय होगी बाजार की चाल, जानें बाजार में आएगी बिकवाली या खरीदारी?
Stock Market: अगले हफ्ते शेयर बाजार (Share Market) में ग्लोबल संकेतों (Global cues) का असर साफ देखने को मिलेगा. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Fed Reserve) के ब्याज दर पर निर्णय भी लिया जाएगा.
![FED Reserve और तिमाही आंकड़ों से तय होगी बाजार की चाल, जानें बाजार में आएगी बिकवाली या खरीदारी? Stock Market today, bse sensex, FED Reserve, FED Reserve meeting, sensex, bse sensex, nse nifty, global cues, business news in hindi FED Reserve और तिमाही आंकड़ों से तय होगी बाजार की चाल, जानें बाजार में आएगी बिकवाली या खरीदारी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/eb3bd42e9b5f0672087c6d44a235c308_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market: अगले हफ्ते शेयर बाजार (Share Market) में ग्लोबल संकेतों (Global cues) का असर साफ देखने को मिलेगा. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Fed Reserve) के ब्याज दर पर निर्णय भी लिया जाएगा, जिस वजह से ग्लोबल संकेत बाजार को प्रभावित करेंगे. घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों का भी असर देखने को मिलेगा.
गुरुवार और शुक्रवार को बंद रहेगा बाजार
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, निवेशकों की निगाह सोमवार को आने वाले वाहन बिक्री के आंकड़ों पर भी रहेगी. वहीं, गुरुवार को दिवाली लक्ष्मी पूजा और शुक्रवार को दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.
हफ्ते में सिर्फ 3 दिन होगा कारोबार
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘दिवाली त्योहार की वजह से इस सप्ताह सिर्फ तीन दिन बाजार में कारोबार होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सप्ताह के दौरान अक्टूबर माह के पीएमआई आंकड़े आने हैं. इसके अलावा फेडरल रिजर्व की बैठक से भी बाजार को दिशा मिलेगी.’’
तिमाही नतीजों का भी दिखेगा असर
बीते सप्ताह विदेशी कोषों की बिकवाली, कमजोर वैश्विक रुख तथा मिलेजुले तिमाही नतीजों से बाजार की धारणा प्रभावित हुई. स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के खुदरा शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘दिवाली की वजह से बाजार कम कारोबारी दिनों का होगा. त्योहारी सीजन के चलते इस समय बाजार मुनाफा काटने के मूड में है.’’
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
मीणा ने कहा कि सप्ताह की शुरुआत अक्टूबर महीने के वाहन बिक्री आंकड़ों से होगी. वाहन बिक्री आंकड़ों लेकर बाजार कोई बड़ी उम्मीद नहीं कर रहा. इसके अलावा बाजार की निगाह धनतेरस और दिवाली के मौके पर उपभोक्ता धारणा पर रहेगी. सप्ताह के दौरान HDFC, IRCTC, Tata Motors, भारती एयरटेल, HPCL, सन फार्मा, आयशर मोटर्स तथा एसबीआई के तिमाही नतीजे आने हैं.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
सैमको सिक्योरिटीज की इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, ‘‘हालांकि, आगामी सप्ताह बाजार में सामान्य से कम दिन कारोबार होगा, लेकिन यह काफी घटनाक्रमों से भरा रहेगा. मुख्य रूप से बाजार की धारणा फेडरल रिजर्व की बैठक से तय होगी.’’ शाह ने कहा कि इसके अलावा वाहन कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़े भी आने हैं.
2.49 फीसदी टूटा था सेंसेक्स
उन्होंने कहा, ‘‘त्योहारी सीजन के बावजूद सेमीकंडक्टर की कमी, ढुलाई भाड़े और जिंस कीमतों में वृद्धि से वाहन कंपनियों का मार्जिन प्रभावित हो सकता है और बिक्री कमजोर रह सकती है.’’ बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,514.69 अंक या 2.49 फीसदी टूट गया.
आएंगे PMI के आंकड़े
इक्विटी99 के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख तथा विभिन्न क्षेत्रों में मुनाफावसूली से लघु अवधि में बाजार में मंदड़िया रुख रह सकता है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अगले सप्ताह विनिर्माण और सेवा पीएमआई के आंकड़े आने हैं. इन आंकड़ों से अक्टूबर में हुए आर्थिक पुनरुद्धार का संकेत मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
त्योहारी सीजन में हर दिन करें 4,000 रुपये की कमाई, सरकार भी करेगी मदद, जानें क्या है तरीका?
Bank Holidays List: नवंबर में पूरे 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)