Stock Market Today: आज दिनभर के कारोबार के बाद बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 383.21 अंक यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 61,350.26 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई (NSE Nifty) का प्रमुख इंडेक्स 159.05 अंक यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 18,284.45 के लेवल पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) की बात करें तो आज की ट्रेडिंग के दौरान इसमें 69.45 अंक यानी 0.17 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी, जिसके बाद यह 41,261 के स्तर पर बंद हुआ. 


टाटा के स्टॉक्स में तेजी
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज टाटा (Tata Stocks) के स्टॉक्स में बढ़त देखी गई है. टाटा स्टील (Tata Steel) 3.9 फीसदी की तेजी के साथ 1345 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा टाइटन (Titan) भी 3.20 फीसदी की तेजी के साथ 2456 के स्तर पर क्लोज हुआ है. 


टॉप गेनर्स शेयर्स 
इसके अलावा टॉप गेनर्स शेयर्स की लिस्ट में नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, रिलायंस, एशियन पेंट्स, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, एलटी, HDFC, मारुति, एमएंडएम, एचसीएल टेक और सन फार्मा के स्टॉक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. 


किन स्टॉक्स में रही गिरावट?
टॉप लूजर्स शेयर्स की बात करें तो इंडसइंड बैंक में आज सबसे ज्यादा गिरावट रही है. इंडसइंड बैंक के शेयर्स 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ 1154 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा ICICI Bank, HUL, Power grid, Dr reddy, Axis bank, TCS, HDFC Bank, Infosys और NTPC के शेयर्स में भी बिकवाली हावी रही है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स में रही तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज के कारोबार में सभी सेक्टर्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, ऑटो, टेक, पीएसयू और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी तेजी जारी रही. 


स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स
स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी खरीदारी जारी रही है. स्मॉलकैप इंडेक्स 612.72 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 440.11 अंक, CNX मिडकैप इंडेक्स 548 अंक उछलकर बंद हुए हैं. 


यह भी पढ़ें:


Price Hike : दिवाली बाद महंगा हो सकता है एसी, टीवी, फ्रिज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियां 10 फीसदी तक बढ़ा सकती है कीमतें


Gold Price: इस बार दिवाली और धनतेरस पर सिर्फ 1 रुपये में खरीदें सोना, जानें कैसे कर सकते हैं खरीदारी?