Stock Market Today: आज दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार (Stock Market) हरे निशान में बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स (Banking Shares) में तेजी देखने को मिली. शनिवार को ICICI Bank ने अपने तिमाही रिजल्ट जारी किए थे, जिसके बाद आज के कारोबार में ICICI Bank के शेयर्स करीब 11 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. आज आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 841.05 के लेवल पर बंद हुआ है.
बैंक निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड हाई
इसके अलावा बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145.43 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 60,967.05 के लेवल पर क्लोज हुआ है. वहीं, निफ्टी 10.50 अंक यानी 0.06 फीसदी की मामूली तेजी के साथ क्लोज हुआ. बैंक निफ्टी ने आज के कारोबार में 41,829.60 के लेवल का रिकॉर्ड हाई लगाया है. इसके अलावा 868.75 अंक यानी 2.15 फीसदी की तेजी के साथ 41,192.40 के लेवल पर बंद हुआ है.
खरीदारी वाले शेयर्स
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में 30 में से 8 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज के कारोबार के दौरान ICICI Bank में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स 10.80 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डी, एसबीआई, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और HUL के स्टॉक्स में तेजी है.
इन स्टॉक्स में रही गिरावट
इसके अलावा गिरावट वाले स्टॉक्स की लिस्ट में बजाज फाइनेंस टॉप पर है. बजाज फाइनेंस के शेयर्स 3.04 फीसदी की गिरावट के साथ 18097 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, मारुति, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, HDFC bank, ITC, LT, NTPC, TCS, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, टाटा स्टील, टीसीएस के स्टॉक्स बिकवाली के साथ बंद हुए हैं.
बैंक निफ्टी के अलावा सभी सेक्टर में रही बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज बैंक निफ्टी को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. आज ऑटो, टेक, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू, सभी सेक्टर में भारी बिकवाली हावी रही है.
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 500.03 अंक की गिरावट के साथ 27836.28 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 421.91 अंक फिसलकर 25144.73 के लेवल पर क्लोज हुआ है. वहीं, CNX इंडेक्स 529.10 अंक लुढ़क कर 30553.40 के लेवल पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें:
Gold Price Hike : महंगा होगा सोना, 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकती है कीमतें !