Stock Market: बाजार में रही शानदार खरीदारी, Sensex 886 अंक बढ़कर हुआ बंद, Nifty 17180 के पार
Stock Market Today: मंगलवार को बाजार में शानदार बढ़त रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं-
![Stock Market: बाजार में रही शानदार खरीदारी, Sensex 886 अंक बढ़कर हुआ बंद, Nifty 17180 के पार Stock Market today close on green level sensex up 886 pts nifty close near 17182 7 december 2021 Stock Market: बाजार में रही शानदार खरीदारी, Sensex 886 अंक बढ़कर हुआ बंद, Nifty 17180 के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/13/3291d953ea53a6180ada42210fe23093_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स में अच्छी खरीदारी रही है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 886.51 अंक यानी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 57,633.65 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 270.45 अंक यानी 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17,182.70 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
एशियन पेंट्स में रही गिरावट
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज सिर्फ एशियन पेंट्स लाल निशान में बंद हुआ है. आज एशियन पेंट्स 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 3032 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा सभी शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
तेजी वाले शेयर्स
आज के कारोबार के बाद टाटा स्टील टॉप गेनर रहा है. ये शेयर 3.90 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. वहीं, एक्सिस बैंक, ICICI Bank, Kotak Bank, SBI, HDFC, HDFC Bank, LT, TCS, टाइटन, सन फार्मा, टेक महिंद्रा समेत सभी शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रही तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डाले तो आज निफ्टी के सभी सेक्टर्स बढ़त के साथ क्लोज हुए हैं. ऑटो, निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस में भी दिनभर खरीदारी रही.
यह भी पढ़ें:
Fixed Deposit: इन बैंकों में एफडी पर मिल रहा 6.30 फीसदी तक का ब्याज, आम FD से ज्यादा रिटर्न ऐसे कमाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)