Stock Market Today: दिवाली (Diwali 2021) से एक दिन पहले शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 257.14 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 59,771.92 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 59.75 अंक यानी 0.33 फीसदी फिसलकर 17,829.20 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 536.40 अंक लुढ़क कर 39,402.05 के लेवल पर बंद हुए हैं. 


बिकवाली वाले स्टॉक्स 
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज के कारोबार के दौरान 17 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं, 13 स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. आज सबसे ज्यादा गिरावट सनफार्मा के शेयर्स में देखने को मिली है. सनफार्मा के शेयर्स 3 फीसदी की गिरावट के साथ 789 के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, HDFC Bank, ICICI Bank, Kotak Bank, ITC, Titan, Power Grid, HDFC, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनीलीवर, रिलायंस और एक्सिस बैंक के शेयर्स में बड़ी गिरावट हावी रही है. 


हरे निशान में बंद हुए ये शेयर्स 
इसके अलावा खरीदारी वाले शेयर्स की लिस्ट में LT सबसे टॉप पर रहा है. एलटी के शेयर्स 4 फीसदी की तेजी के साथ 1890 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा एशियन पेंट्स, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, डॉ रेड्डी, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस और नेस्ले इंडिया के स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी रही है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज कैपिटल गुड्स, बीएसई आईटी, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस और पीएसयू सेक्टर में अच्छी खरीदारी रही है. वहीं, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और टेक सेक्टर में बिकवाली हावी रही है. 


स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स 
बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX Midcap इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 93.08 अंक फिसलकर बंद हुआ है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 57.28 अंक फिसल गया है. वहीं, CNX Midcap इंडेक्स 83.50 अंकों की गिरावट के साथ 31197.50 के स्तर पर बंद हुआ है. 


यह भी पढ़ें: 


अगर आपकी भी हो गई है शादी तो फटाफट PAN Card में करा लें ये अपडेट, वरना हो सकती है परेशानी


Sapphire Foods IPO: 9 से 11 नवंबर के बीच इस कंपनी में लगाएं 14,160 रुपये, सिर्फ 10 दिन में दोगुना हो सकता है पैसा!