Stock Market Update: ओमिक्रोन के डर से लाल हुआ बाजार, Sensex 1189 अंक फिसला, Nifty 16620 के नीचे फिसलकर बंद
Stock Market Today Closing: दुनियाभर में तेजी से फैल रहे ओमीक्रोन के मामलों की वजह से शेयर बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है.
Stock Market Closing: दुनियाभर में तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन के मामलों की वजह से शेयर बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) दोनों इंडेक्स में कारोबार के दौरान बड़ी गिरावट आ गई. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1189.73 अंक यानी 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 371.00 अंक यानी 2.18 फीसदी की गिरावट के साथ 16,614.20 के लेवल पर क्लोज हुआ. आज बैंकिग और रिटल्टी शेयर्स में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है.
Tata Steel सबसे ज्यादा फिसला
सेंसेक्स के टॉप 30 शेयर्स की बात करें तो आज ज्यादार स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज टाटा स्टील टॉप लूजर रहा है. टाटा स्टील 5.21 फीसदी की गिरावट के साथ 1072 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, HDFC Bank, NTPC, Kotak Bank, LT, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, ITC, ICICI Bank, HDFC, TechM, Axis Bank, TCS, टाइटन, सन फार्मा, इंफोसिस, भारती एयरटेल, विप्रो, एशियन पेंट्स समेत सभी कंपनियों के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
इन दो सेक्टर में रही तेजी
आज के कारोबार के बाद सिर्फ दो कंपनियों के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. एचयूएल के शेयर्स 1.70 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर में रहा. इसके अलावा डॉ रेड्डी के शेयर्स 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 4562 के लेवल पर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स फिसले
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज के कारोबार में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. वहीं, कारोबार खत्म होने के बाद भी सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट हावी रही.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

