Stock Market: शुक्रवार को बंद रहेगा शेयर बाजार, ग्लोबल संकेतों से तय होगी सेंसेक्स-निफ्टी की चाल
Stock Market: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आगामी हफ्ते में स्टॉक मार्केट (Stock Market Today) में तेजी देखने को मिल सकती है.
![Stock Market: शुक्रवार को बंद रहेगा शेयर बाजार, ग्लोबल संकेतों से तय होगी सेंसेक्स-निफ्टी की चाल stock market today depends upon global cues and market will close on friday due to guru nanak jayanti 2021 Stock Market: शुक्रवार को बंद रहेगा शेयर बाजार, ग्लोबल संकेतों से तय होगी सेंसेक्स-निफ्टी की चाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/3723224cf9660832fe85544aa3146172_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आगामी हफ्ते में स्टॉक मार्केट (Stock Market Today) में तेजी देखने को मिल सकती है. अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट की चाल ग्लोबल संकेतों (Global cues) से तय होगी. कंपनियों के तिमाही नतीजों का सीजन लगभग खत्म हो चुका है. ज्यादातर कंपनी अपने तिमाही नतीजे जारी कर चुकी हैं.
अमेरिका और चीन ने जारी किए मुद्रास्फीति के आंकड़े
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक बढ़ती महंगाई के प्रभाव का आकलन कर रहे हैं. अमेरिका और चीन ने पिछले सप्ताह मुद्रास्फीति के जो आंकड़े जारी किए हैं. उनसे उम्मीद से पहले ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही बांड पर प्राप्ति बढ़ी है.
30 साल के रिकॉर्ड पर पहुंची मुद्रास्फीति
आपको बता दें अमेरिका में अक्टूबर में मुद्रास्फीति सालाना आधार पर 30 साल के उच्चस्तर 6.2 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, चीन में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक सालाना आधार पर 1.5 फीसदी बढ़ा है. उत्पादक मूल्य सूचकांक में सालाना आधार पर 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
स्थानीय बाजारों रही तेजी
मुद्रास्फीति की चिंता तथा उम्मीद से पहले ब्याज दरों में बढ़ोतरी से स्थानीय बाजार प्रभावित हो सकते हैं. इस तरह के संकेतकों की वजह से विदेशी निवेशक भारत जैसे उभरते बाजारों से अपनी पूंजी निकाल सकते हैं. स्थानीय बाजार लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को चढ़ गए. बीते सप्ताह तीन दिन बाजार टूटा लेकिन इसके बावजूद साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 619.07 अंक या 1.03 फीसदी चढ़ गया.
जानें क्या बोले एक्सपर्ट?
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘दूसरी तिमाही के नतीजों के बीच शेयर विशेष आधारित गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. अब बाजार का ध्यान वैश्विक संकेतकों पर रहेगा.’’ सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, ‘‘तिमाही नतीजों और त्योहारों का सीजन अब पीछे छूट चुका है. ऐसे में बाजार प्रभावित हो सकते हैं. मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी की वजह से यदि विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाली करते हैं, तो स्थानीय कंपनियों का समर्थन नहीं मिलने पर यहां बाजारों में गिरावट आएगी.’’
शुक्रवार को बंद रहेगा बाजार
इसके अलावा थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को आएंगे. इक्विटी99 के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह कम कारोबारी सत्र रहेंगे. शुक्रवार को गुरुनानक जयंती पर बाजार में अवकाश रहेगा. तिमाही नतीजों का सीजन समाप्त हो चुका है. कुछ छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों के ही परिणाम अब आने रह गए हैं.’’
यह भी पढ़ें:
सरकार की इस स्कीम के तहत आपकी बेटी को मिलेंगे पूरे 15 लाख रुपये, शादी या पढ़ाई कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल
केंद्र सरकार इन लोगों को दे रही 50,000 से लेकर 10 लाख रुपये, जानें कैसे आप भी ले सकते हैं फायदा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)