Stock Market Highlights 8 December: चुनावी नतीजों और बैंकिंग शेयरों की बदौलत तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार
Stock Market Highlights: आज के ट्रेडिंग सत्र में सरकारी बैंकों के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. बाजार बंद होने पर सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ है.
LIVE

Background
Stock Market Live Updates 8 Dec: भारतीय शेयर बाजार गुरूवार के ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के साथ खुल सकता है. एसजीएक्स निफ्टी 7.50 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं एशियाई बाजारों से भी मिलाजुले संकेत है. भारतीय शेयर बाजार की नजर आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश की विधानसभा चुनावों के नतीजों पर रहेगी. आज वोटों की गिनती हो रही है.
किन शेयरों पर रहेगी नजर
कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट के चलते सरकारी तेल कंपनियों आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल के शेयरों में तेजी रह सकती है. इंफोसिस में शेयर बायबैक की शुरूआत हो रही है. 1850 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी बायबैक कर रही है. मैक्रोटेक डेवलपर्स, एचसीएल टेक, लुमैक्स इंडस्ट्रीज के शेयर में भी आज के ट्रेडिंग में हरकत देखी जा सकती है.
आईपीओ की लिस्टिंग
धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ की लिस्टिंग हो रही है. माना जा रहा है कि शानदार लिस्टिंग हो सकती है. ग्रे मार्केट में धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) के शेयर का क्रेज बना हुआ है. धर्मज क्रॉप गार्ड ने 251 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 216-237 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया था.
एशियाई बाजारों में गिरावट
हैंगसेंग और स्ट्रेट टाइम्स को छोड़ ज्यादातर एशियाई शेयर बाजार सुबह गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. शंघाई कॉम्पोजिट, जर्काता, कोस्पी गिरावट के साथ सुबह ट्रेड कर रहा है.
अमेरिकी बाजार में रही गिरावट
अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. नैसडैक 56 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ तो डाओ जोंस 1.58 अंकों की मामूली तेजी के साथ क्लोज हुआ है.
कच्चे तेल में गिरावट
ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम 78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. तो डब्ल्युटीआई क्रूड (WTI Crude) दाम 73.49 डॉलर प्रति बैरल तक जा गिरा है. कच्चे तेल के दामों में गिरावट से कंपनियों की लागत कम होगी वहीं सरकार का वित्तीय घाटा कम होगा.
Yes Bank के शेयर में 15 फीसदी का उछाल
यस बैंक के शेयर में जबरदस्त तेजी बनी हुई है. शेयर 15 फीसदी के करीब उछाल के साथ 24.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
बैंकिंग आईटी स्टॉक्स में तेजी
इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनैंस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है.
बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स में 400 अंकों की उछाल
बाजार के बंद होने की तरफ आगे बढ़ रहा है. लेकिन आखिरी घंटे में खरीदारी बढ़ी है. जिसके चलते बीएसई सेंसेक्स में 407 अंकों तो निफ्टी में 108 अंकों की तेजी देखी जा रही है. बैंक निफ्टी 43,943 पर ट्रेड कर रहा है.
तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी
गुरूवार को कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 160 अंकों के तेजी के साथ 62,570 अंक तो नेशऩल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में 500 अंकों की तेजी रही. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी रही.
बैंकिंग शेयरों में उछाल की बदौलत शेयर बाजार में तेजी
बीएसई सेंसेक्स दोपहर 2.30 बजे 124 अंकों की तेजी के साथ 62,520 तो निफ्टी 34 अंकों के बढ़त के साथ 18595 अंकों पर ट्रेड कर रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

