Stock Market Highlights 8 December: चुनावी नतीजों और बैंकिंग शेयरों की बदौलत तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

Stock Market Highlights: आज के ट्रेडिंग सत्र में सरकारी बैंकों के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. बाजार बंद होने पर सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ है.

ABP Live Last Updated: 13 Dec 2022 03:25 PM
Yes Bank के शेयर में 15 फीसदी का उछाल

यस बैंक के शेयर में जबरदस्त तेजी बनी हुई है. शेयर 15 फीसदी के करीब उछाल के साथ 24.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

बैंकिंग आईटी स्टॉक्स में तेजी

इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनैंस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. 

बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स में 400 अंकों की उछाल

बाजार के बंद होने की तरफ आगे बढ़ रहा है. लेकिन आखिरी घंटे में खरीदारी बढ़ी है. जिसके चलते बीएसई सेंसेक्स में 407 अंकों तो निफ्टी में 108 अंकों की तेजी देखी जा रही है. बैंक निफ्टी 43,943 पर ट्रेड कर रहा है. 

तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

गुरूवार को कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 160 अंकों के तेजी के साथ 62,570 अंक तो नेशऩल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में 500 अंकों की तेजी रही. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी रही. 

बैंकिंग शेयरों में उछाल की बदौलत शेयर बाजार में तेजी

बीएसई सेंसेक्स दोपहर 2.30 बजे 124 अंकों की तेजी के साथ 62,520 तो निफ्टी 34 अंकों के बढ़त के साथ 18595 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. 

13 दिसंबर को खुलेगा Landmark Cars का IPO

प्रीमियम ऑटोमेटिव रिटेलर कंपनी लैंडमार्क कार्स 13 दिसंबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लेकर आ रही है. 15 दिसंबर को ये इश्‍यू बंद होगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 481-506 रुपये तय किया गया है. इसमें निवेश के लिए आपको कम से कम 29 शेयरों की बोली लगानी होगी, उसके बाद 29 शेयरों के गुणक में बोली लगा सकते हैं.  

बैंकिंग शेयरों में तेजी, निफ्टी बैंक दिन के हाई पर

निफ्टी बैंक इंडेक्स के 12 शेयरों में से 11 शेयर तेजी के कारोबार कर रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा 5.44 फीसदी की तेजी के साथ 186.10 पर कारोबार कर रहा है. 

सन फार्मा सहित इन शेयरों में गिरावट

सन फार्मा के अलावा एचडीएफसी लाइफ (1.20 प्रतिशत), कोटक महिंद्रा बैंंक (1.20 प्रतिशत), पावरग्रिड (1.06 प्रतिशत) और एसबीआई लाइफ 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. निफ्टी 8 अंकों की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा थाा.

52 हफ्ते के शिखर पर पहुंचे ये बैंकिंग स्‍टॉक्‍स

गुरुवार को कारोबार के दौरान कई बैंकिंग स्‍टॉक्‍स (Banking Stocks) ने 52 हफ्ते का शिखर छुआ. इनमें एक्सिस बैंक (938 रुपये), बैंक ऑफ बड़ौदा (187 रुपये), बैंक ऑफ इंडिया (187 रुपये), सेंट्रल बैंक (29.90 रुपये) और इंडियन ओवरसीज बैंक (24.90 रुपये) शामिल हैं. 

Nifty के टॉप गेनर्स

निफ्टी में शामिल कंपनियों की बात करें तो एक्सिस बैंक (1.93 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (1.49 प्रतिशत), आयशर मोटर्स (1.43 प्रतिशत) और एल एंड टी (1.19 प्रतिशत) की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. 

Sun Pharma के शेयरों में गिरावट

USFDA ने Sun Pharma के गुजरात स्थित हलोल प्‍लांट को इंपोर्ट अलर्ट के तहत लिस्‍ट किया है. इंपोर्ट अलर्ट का मतलब है कि इस प्‍लांट से हुआ प्रोडक्‍शन तबतक अमेरिकी बाजार में नहीं आ सकता है जबतक कि ये 'करेंट गुड मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्रैक्टिस' मानकों पर खरा नहीं उतरता है. सन फार्मा के शेयर्स 2.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 994.50 के स्‍तर पर कारोबार करते नजर आए.

Dharmaj Crop Guard की शानदार लिस्टिंग

Dharmaj Crop Guard के शेयर 12 फीसदी प्रीमियम के साथ आज शेयर बाजार में लिस्‍ट हुए. धर्मज क्रॉप गार्ड के आईपीओ का इश्‍यू प्राइस 237 रुपये था जबकि यह एनएसई और बीएसई पर 266 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लिस्‍ट हुआ. इसका आईपीओ 35.5 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. 

Bank Nifty सहित इन सेक्‍टोरल इंडेक्‍स में तेजी

निफ्टी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 18592.65 के स्‍तर पर पहुंचा. जिन सेक्‍टर्स में अभी तेजी देखी जा रही है उनमें Bank Nifty 0.51%, Nifty Auto 0.32%, Nifty Financial Services 0.22% और Nifty FMCG 0.38% शामिल हैं.

बढ़त और गिरावट वाले स्‍टॉक्‍स

सेंसेक्‍स में शामिल बैंकिंग स्‍टॉक्‍स- IndusInd Bank, Axxis Bank और ICICI Bank के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त देखी जा रही है. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, TCS, Powergrid और HUL के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी जा रही है.

शेयर बाजार में लौटी हरियाली

एनएसई का निफ्टी 9.70 अंकों की तेजी के साथ 18570 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है जबकि बीएसई का सेंसेक्‍स 28.27 अंकों की बढ़त के साथ 63439.55 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी किस दायरे में करेगा कारोबार?

शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट - हेड ऑफ रिसर्च डॉ. रवि सिंह के अनुसार, निफ्टी आज 18400-18700 के दायरे में कारोबार करता नजर आ सकता है. उनके अनुसार, निफ्टी को पहला सपोर्ट 18500 पर और दूसरा सपोर्ट 18445 के स्‍तर पर है. वहीं पहला रेजिस्‍टेंस 18640 पर और दूसरा 18725 के स्‍तर पर है. जिन सेक्‍टर्स में आज मजबूती देखी जा सकती है उनमें एफएमसीजी, सरकारी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक और इन्‍फ्रा शामिल हैं. वहीं, मीडिया, रियल्‍टी, एनर्जी, मेटल और आईटी में आज कमजोरी देखने को मिल सकती है.

लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं सेंसेक्‍स और निफ्टी

सेंसेक्‍स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. निफ्टी में शामिल जिन शेयरों में तेजी दर्ज की गई उनमें आयशर मोटर्स, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, इंडासइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. वहीं, एसबीआई लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

तेजी के साथ खुलने के बाद फिसला बाजार

हरे निशान में खुलने के बाद भारतीय बाजार में गिरावट आ गई है. सेंसेक्स 47 और निफ्टी 10 अँकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी, मिड कैप शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

तेजी के साथ खुले भारतीय बाजार

गुरूवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है. सेंसेक्स 50 अंकों के उछाल के साथ 62,460 पर खुला है. . 

प्री-ओपनिंग में हरे ऩिशान में खुले बाजार

प्री-ओपनिंग ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले हैं. 

SGX Nifty में लौटी तेजी

एसजीएक्स निफ्टी सुबह गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन अब 10 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 

बैकग्राउंड

Stock Market Live Updates 8 Dec: भारतीय शेयर बाजार गुरूवार के ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के साथ खुल सकता है. एसजीएक्स निफ्टी 7.50 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं एशियाई बाजारों से भी मिलाजुले संकेत है. भारतीय शेयर बाजार की नजर आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश की विधानसभा चुनावों के नतीजों पर रहेगी. आज वोटों की गिनती हो रही है. 



किन शेयरों पर रहेगी नजर


कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट के चलते सरकारी तेल कंपनियों आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल के शेयरों में तेजी रह सकती है. इंफोसिस में शेयर बायबैक की शुरूआत हो रही है. 1850 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी बायबैक कर रही है. मैक्रोटेक डेवलपर्स, एचसीएल टेक, लुमैक्स इंडस्ट्रीज के शेयर में भी आज के ट्रेडिंग में हरकत देखी जा सकती है. 


आईपीओ की लिस्टिंग


धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ की लिस्टिंग हो रही है.  माना जा रहा है कि शानदार लिस्टिंग हो सकती है. ग्रे मार्केट में धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) के शेयर का क्रेज बना हुआ है. धर्मज क्रॉप गार्ड ने 251 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 216-237 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया था. 


एशियाई बाजारों में गिरावट


हैंगसेंग और स्ट्रेट टाइम्स को छोड़ ज्यादातर एशियाई शेयर बाजार सुबह गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. शंघाई कॉम्पोजिट, जर्काता, कोस्पी गिरावट के साथ सुबह ट्रेड कर रहा है.   


अमेरिकी बाजार में रही गिरावट


अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. नैसडैक 56 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ तो डाओ जोंस 1.58 अंकों की मामूली तेजी के साथ क्लोज हुआ है. 


कच्चे तेल में गिरावट 


ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम 78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. तो डब्ल्युटीआई क्रूड (WTI Crude) दाम 73.49 डॉलर प्रति बैरल तक जा गिरा है. कच्चे तेल के दामों में गिरावट से कंपनियों की लागत कम होगी वहीं सरकार का वित्तीय घाटा कम होगा. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.