Stock Market Today Highlights: शानदार तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 402 और निफ्टी 110 अंकों की बढ़त के साथ क्लोज
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र मंगल साबित हुआ है. बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में खरीदारी रही जिसके बाद सेंसेक्स 402 तो निफ्टी 110 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है.
भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन बेहद मंगल साबित हुआ है. सेंसेक्स 402 अंकों के उछाल के साथ 62,553 तो निफ्टी 110 अंकों के उछाल के साथ 16,808 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी बैंक 44000 के ऐतिहासिक आंकड़े को छूने से कुछ ही फासले पर रह गया. लेकिन बैंकिंग स्टॉक्स बाजार के स्टार रहे. यस बैंक के शेयर में 15 फीसदी तक की तेजी देखी गई, मायूस कर रहे आईटी स्टॉक्स में खरीदारी लौटी. टाटा कम्यूनिकेशन 7 फीसदी के उछाल के साथ 1367 रुपये पर बंद हुआ है.
क्या आप जानते हैं कि नवंबर में आए सभी IPOs में म्यूचुअल फंडों ने निवेश किया है? म्यूचुअल फंडों ने ग्लोबल हेल्थ में 980 करोड़, Archean Chemical में 930 करोड़, बिकाजी फूड्स में 530 करोड़, फ्यूजन माक्रो फाइनेंस में 350 करोड़, केनस टेक्नोलॉजी में 220 करोड़, Fivestar Biz Fin में 140 करोड़, Keystone Realtors में 100 करोड़ और Inox Green में 50 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
यस बैंक के शेयरों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी देखी जा रही है. 3 दिनों में इसके शेयरों में 27 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. गुरुवार को यस बैंक के शेयर 17.75 रुपये पर बंद हुए थे और आज इसने 23 रुपये का स्तर छुआ है. यह यस बैंक के शेयरों का दो साल का सबसे उच्च स्तर है. फिलहाल Yes Bank के शेयर 8.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.80 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
टाटा मोटर्स जनवरी 2023 से अपने कॉमर्शियल व्हीकल की प्राइस में 2 प्रतिशत तक का इजाफा करने जा रही है. TATA Motors के शेयर 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 419.70 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. आज 3 बैंकिंग शेयरों ने 52 हफ्ते का शीर्ष स्तर छुआ, इनमें यस बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंअ्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं.
अभी सेंसेक्स 304.22 अंकों के उछाल के साथ 62434.79 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 77.80 अंकों की तेजी के साथ 18574.95 पर ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,957 पर है. अभी तक के कारोबार में सबसे अधिक तेजी बजाज फाइनेंस में देखी जा रही है जो 2.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,642 पर कारोबार कर रहा है. वहीं सबसे ज्यादा गिरावट UPL में देखी जा रही है जो 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 765 पर ट्रेड कर रहा है. आज का बेस्ट सेक्टर Nifty PSU Bank है जो 2.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 4446.90 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी एफएमसीजी वर्स्ट परफॉर्मिंग सेक्टर है जो 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46105.60 पर कारोबार करता नजर आया.
सेंसेक्स में 207 अंकों की बढ़त के साथ 62338 के स्तर पर कारोबार रहा है. वहीं, निफ्टी भी 53.10 अंकों की तेजी के साथ 18550.35 पर ट्रेड कर रहा है. Nifty IT इंडेक्स में 0.49% की तेजी है और यह 29197.75 पर कारोबार कर रहा है. S&P BSE SmallCap इंडेक्स 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29792.20 पर कारोबार करता नजर आया.
आज के शुरुआती कारोबार के दौरान कई शेयरों ने 52 हफ्ते का उच्च स्तर देखा है. इनमें Polycab, KRBL, IOB, NCC और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं. निफ्टी के जिन शेयरों में तेजी है उनमें IndusInd Bank, Bajaj Financxe, M&M, हीरो मोटो कॉर्प और एक्सिस बैंक शामिल हैं.
कच्चे तेल के दामों में फिर से उछाल देखा जा रहा है तो आज के कारोबार में ओएनजीसी 0.88 फीसदी और ऑयल इंडिया 1.20 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
टॉप गेनर में चंबल फर्टिलाइजर 2.94 फीसदी, इंफोएज 2.89 फीसदी, सिटी यूनियन बैंक 2.52 फीसदी, टाटा कम्यूनिकेशन 1.94 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक 43870 के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है. निफ्टी बैंक में 12 शेयर में 10 तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. बंधन बैंक 3 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरूआत हुई है. सेंसेक्स 113 अंकों की तेजी के साथ 62,243 तो निफ्टी 35 अंकों के उछाल के साथ 18532 अंकों पर खुला है. लगातार गिरावट के बाद आईटी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. निफ्टी बैंक में भी शानदार तेजी है और 0.32 फीसदी के उछाल के साथ 43,850 पर कारोबार कर रहा है.
प्री-ओपनिंग ट्रेड में बाजार के तेजी के साथ सेटल हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 170 अंकों के उछाल के साथ 62300 तो निफ्टी 27 अंकों के उछाल के साथ 18,524 अंकों पर सेटल हुआ है.
शेयर इंडिया के वीपी-हेड ऑफ रिसर्च डॉ. रवि सिंह के अनुसार, आज निफ्टी की शुरुआत 18500-18550 के स्तर पर हो सकती है और अनुमान है कि यह दिन के कारोबार के दौरान 18300 से 18700 के दायरे में कारोबार करेगा. आज के कारोबार के दौरान जिन सेक्टर्स में मजबूती दिख सकती है उनमें पीएसयू बैंक, रियल्टी, मेटल, इन्फ्रा और एनर्जी सेक्टर शामिल हैं. जिन सेक्टर्स में कमजोरी दिख सकती है उनमें आईटी, फार्मा, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी शामिल हैं.
पाइवॉट चार्ट के अनुसार, निफ्टी के लिए 18388 का स्तर महत्वपूर्ण सपोर्ट वाला है, इसके बाद इसे 18346 और 18279 पर सपोर्ट है. अगर निफ्टी ऊपर जाता है तो इसे 18522 पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा. अगला रेजिस्टेंस लेवल 18563 और 18631 है.
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के रिसर्च एनालिस्ट, सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे के अनुसार, अमेरिकी बाजार में बढ़त के बाद आज शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय बाजार में मजबूती दिख सकती है. महंगाई के आंकड़े 11 महीने के निचले स्तर पर आने से भी निवेश धारणाएं प्रभावित होंगी. 10 महीने बाद महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के टोलेरेंस बैंड के दायरे में आया है. आज बाजार तेजडि़यों के पक्ष में रहने का अनुमान है. हालांकि, सबकी निगाहें US FOMC की बैठक के नतीजों पर होगी.
बैकग्राउंड
Stock Market Today Live: मंगलवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुल सकता है. एसजीएक्स निफ्टी 28 अंकों की तेजी के साथ 18,626 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जिसके बाद माना जा रहा है कि भारतीय बाजार तेजी के साथ खुल सकता है.
ग्लोबल बाजार से अच्छे संकेत
अमेरिकी बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. डाओ जोंस 528 अंक तो नैसडैक 139 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है. जिसके बाद एशियाई शेयर बाजारों में अच्छी तेजी देखी जा रही है जो भारतीय बाजार के लिए अच्छे संकेत हैं. Nikkei 0.37 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स 1.02 फीसदी, हैंगसेंग 0.58 फीसदी, कोस्पी 0.20 फीसदी, सेट कॉम्पोजिट 0.16 फीसदी, जर्काता 0.63 फीसदी, शंघाई 0.05 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. केवल ताईवान का शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
घरेलू - विदेशी निवेशकों की खरीदारी
सोमवार 12 दिसंबर को घरेलू निवेशकों ने कैश मार्केट में 695 करोड़ रुपये के शेयर्स की खऱीदारी की है. वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 139 करोड़ रुपये के शेयर्स की बिकवाली की है. बीते चार ट्रेडिंग सेशन से लगातार घरेलू संस्तागत निवेशक बाजार में खरीदारी कर रहे हैं.
खुदरा महंगाई दर में गिरावट से राहत
नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 11 महीने के निचले लेवल 5.88 फीसदी पर जा लुढ़का है. अप्रैल में महंगाई दर ने 7.79 फीसदी के आंकड़े को छूआ था. जिसके बाद पांच बार आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाने का फैसला किया और रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी हो गया जिसके बाद कर्ज महंगा हो गया है. हालांकि देश में औद्योगिक उत्पादन इंडेक्स आईआईपी में 4 फीसदी की गिरावट आई है.
कच्चे तेल में उछाल
कच्चे तेल के दामों ने यूटर्न ले लिया है. 76 डॉलर के नीचे फिसलने के बाद कच्चे तेल के दाम 79 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जा पहुंचा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -