Stock Market: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Sensex 1023 अंक फिसला, निफ्टी 17200 के करीब क्लोज
Stock Market Today: शेयर मार्केट (Stock Market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
![Stock Market: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Sensex 1023 अंक फिसला, निफ्टी 17200 के करीब क्लोज Stock market today sensex ifty update on 7 feburary 2022 HDFC Bank top loser Stock Market: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Sensex 1023 अंक फिसला, निफ्टी 17200 के करीब क्लोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/483f7a3812d3c4dc74515b4e4cde3003_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Today: शेयर मार्केट (Stock Market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1023.63 अंक यानी 1.75 फीसदी लुढ़क कर 57,621.19 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 302.70 अंक यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,213.60 के लेवल पर बंद हुआ है.
टॉप गेनर और लूजर
आज सेंसेक्स के टॉप 30 में से 5 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 25 शेयर्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज टॉप लूजर HDFC Bank रहा है. HDFC Bank के शेयर्स 3.65 फीसदी की गिरावट के साथ 1468 के लेवल पर बंद हुए हैं. वहीं, आज का टॉप गेनर पॉवर ग्रिड रहा है. पॉवर ग्रिड के शेयर्स 1.88 फीसदी की तेजी के साथ 213 के लेवल पर बंद हुए हैं.
गिरावट के साथ बंद हुए ये शेयर्स
टॉप लूजर शेयर्स की लिस्ट में आज एलटी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, HDFC, Kotak bank, विप्रो, टाइटन, इंडसइंड बैंक, ICICI Bank, HUL, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, आईटीसी, इंफोसिस, एमएंडएम, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, टीसीएस, डॉ रेड्डी, सन फार्मा, मारुति, रिलायंस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
हरे निशान में बंद हुए ये शेयर्स
इसके अलावा गेनर शेयर्स की लिस्ट देखें तो पॉवर ग्रिड के अलावा NTPC, टाटा स्टील, एसबीआई और अल्ट्रा केमिकल के शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, मीडिया, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी पीएसयू बैंक सेक्टर हरे निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें:
SBI में है अकाउंट तो आपके लिए है बड़ी खबर, 15 फरवरी से बैंक कई खातों को बेचेगा, फटाफट चेक करें खातों की लिस्ट
LPG Cylinder: खुशखबरी! अब फ्री में बुक कराएं Gas Cylinder, नहीं देना होगा एक भी पैसा, जानिए कैसे?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)