Stock Market Closing Update: बजट (Budget 2022) से एक दिन पहले शेयर बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिली. आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ गया था. वहीं, निफ्टी ने भी दिन के कारोबार के दौरान 17410 का हाई बनाया. इकोनॉमिक सर्वे पेश होने के दौरान सेंसेक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी. दोपहर में करीब 12 बजे सेंसेक्स 1020 अंक उछलकर 58200 के पार निकल गया था. 


सेंसेक्स 813 अंक चढ़कर हुआ बंद
दिनभर की खरीदारी के बाद आज सेंसेक्स 813.94 अंक यानी 1.42 फीसदी की तेजी के साथ 58,014.17 के लेवल पर क्लोज हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 237.90 अंक यानी 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 17,339.85 के लेवल पर बंद हुए हैं. 


27 शेयर्स हरे निशान में हुए बंद
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में आज ज्यादातर स्टॉक हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में बाजार में बंपर खरीदारी देखने को मिली है. आज 3 कंपनियों के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं, 27 कंपनियों के स्टॉक्स में खरीदारी हावी रही है. 


आज का टॉप गेनर और लूजर
आज का टॉप गेनर टेक महिंद्रा रहा है. टेक महिंद्रा के शेयर्स 5.07 फीसदी तेजी के साथ 1482 के लेवल पर बंद हुए हैं. वहीं, टॉप लूजर स्टॉक में इंडसइंड बैंक रहा है. इंडसइंड बैंक के शेयर्स 3.4 फीसदी की गिरावट के साथ 872 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक और एचयूएल के शेयर्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं.  


इन शेयर्स में भी रही खरीदारी
आज सेंसेक्स के टॉप शेयर्स में टेक महिंद्रा के अलावा, विप्रो, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एसबीआई, पॉवर ग्रिड, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डी, भारती एयरटेल, टाइटन, एमएंडएम, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, HDFC Bank, TCS, NTPC, ITC, ICICI Bank, LT, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, मारुति, एचडीएफसी और टाटा स्टील के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए


सेक्टोरियल इंडेक्स में रही तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में दिनभर अच्छी खरीदारी देखने को मिली.


यह भी पढ़ें: 
Budget 2022: सरकार के प्रयासों से देश में पैदा होंगे लाखों रोजगार, 44 करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंच बैंकिग सिस्टम, जानें आगे क्या है प्लान?


LPG Cylinder: खुशखबरी! अब सिर्फ 633 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, जल्दी से आज ही करा लें बुकिंग