Stock Market: बाजार में अच्छी तेजी, सेंसेक्स 242 अंक ऊपर कर रहा ट्रेड, Nifty 18170 के पार
Stock Market News: आज बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी में खरीदारी हो रही है. इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर है.
![Stock Market: बाजार में अच्छी तेजी, सेंसेक्स 242 अंक ऊपर कर रहा ट्रेड, Nifty 18170 के पार Stock market today up sensex gain 242 pts nifty trade on 18170 level kotka mahindra bank top gainer Stock Market: बाजार में अच्छी तेजी, सेंसेक्स 242 अंक ऊपर कर रहा ट्रेड, Nifty 18170 के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/29/a04d48e6ecc62f128dd420d0c8b4fec5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के साथ हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की अच्छी शुरुआत हुई है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 242.76 अंक यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 60,929.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 67.65 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 18,170.40 के लेवल पर है.
ग्लोबल बाजार में है तेजी
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो एशियाई बाजारों में तेजी दिखाई दे रही है. इसके अलावा SGX निफ्टी भी करीब आधा फीसदी की तेजी के दिखाई दे रही है. डाओ जोंस में भी बढ़त देखने को मिल रही है.
7 स्टॉक्स में हावी है बिकवाली
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज के कारोबार में 30 में से 7 स्टॉक लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा 23 शेयर्स तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में भारती एयरटेल, रिलायंस, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और टेक महिंद्रा के शेयर्स में गिरावट है.
इन शेयर्स में है तेजी
इसके अलावा कोटक बैंक 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 2107 के लेवल टॉप गेनर है. वहीं, आईटीसी, एशियन पेंट्स, टाटइन, HDFC Bank, इंडसइंड बैंक, पॉवर ग्रिड, डॉ रेड्डी, टीसीएस, ICICI Bank, Sun Pharma, एक्सिस बैंक, पॉवर ग्रिड, इंफोसिस, एलटी, HUL, SBI, NTPC, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस और HDFC में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार
आज के कारोबार में बैंकिग, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पीएसयू सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा अन्य सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)