Stock Market: घरेलू शेयर बाजारों में 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में तीन का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले हफ्ते 1,22,852.25 करोड़ रुपये घट गया. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इसके अलावा आईटी कंपनियों- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस के मार्केट कैपिटलाइजेशन में कमी हुई.
HDFC Bank, HUL, ICICI Bank, SBI, HDFC, Bajaj Finance और Adani Transmission में रहा फायदा
दूसरी ओर हफ्ते में एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और अडानी ट्रांसमिशन फायदे में रहे और उनका कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 62,221.63 करोड़ रुपये था.
सेंसेक्स में बीते हफ्ते दिखी गिरावट-रिलायंस का मार्केट कैप घटा
बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 30.54 अंक या 0.05 फीसदी लुढ़क गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 60,176.75 करोड़ रुपये की गिरावट हुई और यह 17,11,468.58 करोड़ रुपये रहा. टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 33,663.28 करोड़ रुपये घटकर 11,45,155.01 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 29,012.22 करोड़ रुपये घटकर 6,11,339.35 करोड़ रुपये रह गया. इनके विपरीत एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,653.69 करोड़ रुपये बढ़कर 8,26,605.74 करोड़ रुपये हो गया.
अडानी ट्रांसमिशन हुई टॉप 10 कंपनियों की सूची में प्रवेश किया
अडानी ट्रांसमिशन ने मंगलवार (30 अगस्त) को शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में प्रवेश किया. पिछले हफ्ते में कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,494.32 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,842.32 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,289.64 करोड़ रुपये बढ़कर 4,78,760.80 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9,408.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,44,052.84 करोड़ रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें