Stock Market Today: गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, Sensex-Nifty लाल निशान में कर रहे ट्रेड, बैंकिंग शेयर्स में बिकवाली
Stock Market: इंडियन मार्केट की आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
![Stock Market Today: गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, Sensex-Nifty लाल निशान में कर रहे ट्रेड, बैंकिंग शेयर्स में बिकवाली Stock Market trade in red point sensex down 118 pts nifty trade near 18084 Banking sector down Stock Market Today: गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, Sensex-Nifty लाल निशान में कर रहे ट्रेड, बैंकिंग शेयर्स में बिकवाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/31/5e2b3efaba50a1e840d208b81e8d9207_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Update: इंडियन मार्केट की आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 118.54 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 60,600.17 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी-50 इंडेक्स (NSE Nifty) 24.70 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 18,084.75 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी बैंक (Bank Nifty) 140.50 अंक फिसलकर 38,561.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं.
ग्लोबल मार्केट में हो रहा मिलाजुला कारोबार
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो एशियाई बाजारों में तेजी है. वहीं, अमेरिकी बाजार में गिरावच देखने को मिल रही है. निक्केई, शंघाई और कोस्पी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, डाओ जोंस, एसएंडपी और नैस्डैक इंडेक्स लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं.
तेजी वाले स्टॉक्स
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो 18 स्टॉक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, 12 स्टॉक्स में बिकवाली हावी है. आज टाटा स्टील 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 1257 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा मारुति, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एलटी, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टाइटन, इंडसइंड बैंक, HUL, TCS, एचसीएल टेक, सन फार्मा और ITC सेक्टर में तेजी है.
गिरावट वाले शेयर्स
इसके अलावा HDFC 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप गेनर है. इसके अलावा एशियन पेंट्स, रिलायंस, कोटक बैंक, पॉवर ग्रिड, ICICI Bank, SBI, NTPC, HDFC Bank, Axis Bank, Dr Reddy और बजाज ऑटो में गिरावट हावी है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो आज के कारोबार में बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, पीएसयू, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट है. वहीं, ऑटो, FMCG, IT, मीडिया, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें:
PNB ग्राहकों को दे रहा पूरे 25 लाख रुपये कैश, अगर आपको भी है जरूरत तो फटाफट कर दें अप्लाई, जानें प्रोसेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)