Repo Rate Hike Impact On Stock Market: आरबीआई के रेपो रेट में 50 फीसदी बढ़ोतरी के बाद भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. बैंकिंग शेयरों में तेजी की बदौलत बाजार में ये तेजी है. निवेशकों द्वारा बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. लेकिन रियल एस्टेट सेक्टर में कर्ज महंगा होने से निराशा है. फिलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 221 अंकों की तेजी के साथ 58,520 और निफ्टी 78 अंकों की तेजी के साथ 17,439 अंकों पर ट्रेड कर रहा है.
CRR नहीं बढ़ने के बाजार खुश
मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने सीआरआर यानि कैश रिजर्व रेशियो में कोई बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला लिया है. उसी के चलते बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी है. 4 मई को आरबीआई जब पहली बार कर्ज महंगा करने और बाजारों ने नगदी सोकने का फैसला लिया था तब सीआरआर में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर उसे 4.50 फीसदी कर दिया था. जिसके चलते बैंकिंग सिस्टम से 90,000 करोड़ रुपये निकल कर आरबीआई के पास चला गया.
कैश रिजर्व रेशियो बैंकों के पास डिपॉजिट्स का वो हिस्सा है जो बैंकों को आरबीआई के पास जमा रखना होगा. और बैंक जो सीआरआर के तौर पर आरबीआई के पास रकम जमा रखते हैं उन्हें उसपर उन्हें ब्याज भी नहीं मिलता है. हालांकि उन डिपॉजिट्स पर बैंकों को अपने कस्टमर्स को जरुर ब्याज देना होता है.
बैंकिंग शेयरों में तेजी
निफ्टी बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. 12 निफ्टी बैंक शेयरों में 9 हरे निशान में तो 3 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, कोटर महिंद्रा बैंक हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. तो बंधन बैंक, एचडीएफसी बैंक और इँडसइंड बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहा है.
रियल एस्टेट सेक्टर रेपो रेट बढ़ने से निराश
आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ा दिया उससे रियल एस्टेट सेक्टर को निराशा हुई है. क्योंकि महंगे होम लोन का असर हाउसिंग सेक्टर पर पड़ सकता है. घरों के सेल्स घट सकते हैं. आरबीआई के ऐलान के बाद कई रियल एस्टेट स्टॉक्स में सामान्य रेंज में कारोबार कर रहे हैं. डीएलएफ 0.88 फीसदी, शोभा डेवलपर्स 1.18 फीसदी, ओबेरॉय रिएल्टी 0.28 फीसदी, गोदरेज प्रॉपर्टी 0.11 फीसदी की तेजी है. जबकि बिगेड इंटरप्राइजेज 0.31 फीसदी, फॉनिक्स मिल्स 0.51 फीसदी, सनटेक रिएलटी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ऑटो सेक्टर भी निराश
जब देश में ज्यादातर लोग कारलोन लेकर कार खरीदते हैं ऐसे में आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के फैसले से ऑटो सेक्टर भी निराश है. मारुति सुजुकी 0.79 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 0.76 फीसदी, बजाज ऑटो 0.21 फीसदी, महिंद्रा 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि टाटा मोटर्स 0.33 फीसदी, टीवीएस मोटर्स 0.84 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें