Stock Market Update: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 80,300 के करीब तो निफ्टी ने छू लिया 24,440 का लेवल
Stock Market Opening: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन और मार्केट कैप के लिहाज से शेयर बाजार की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे की शादीको लेकर मुंबई नगरी लाइमलाइट में है.
Stock Market Updates: मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजार को भी ठोस ओपनिंग मिली है. घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है और सेंसेक्स-निफ्टी क्रमशः 80 हजार और 24,300 के ऊपर खुले हैं. टीसीएस के कल आए नतीजों के दम पर आज आईटी इंडेक्स में बहार है और ये 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. आज मीडिया इंडेक्स 2.47 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. आज मुंबई में हो रही साल की सबसे बड़ी शादी यानी अनंत अंबानी के विवाह की कवरेज के चलते शायद मीडिया सेक्टर को फायदा मिल रहा है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 196.28 अंक या 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 80,093 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 72 अंक या 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 0.30 फीसदी चढ़कर 24387 पर ओपन हुआ है.
सुबह 9.40 बजे शेयर बाजार का हाल
सेंसेक्स 250.16 अंक या 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 80,147 पर बना हुआ है और इसने अभी तक 80,294 का हाई बनाया है. निफ्टी 95.80 अंक या 0.39 फीसदी चढ़कर 24,411 पर आ गया है और इसने 24,440 का हाई लेवल टच किया है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 452.04 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो अमेरिकी डॉलर में 5.41 ट्रिलियन डॉलर पर है. बीएसई पर 3252 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और 1814 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. 1316 शेयरों में गिरावट है और 122 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. 108 शेयरों पर अपर सर्किट लगा है और 50 शेयरों पर ओलर सर्किट है. 171 शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर हैं और 10 शेयरों निचले भाव पर हैं.
सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है और 14 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. कल टीसीएस के पहली तिमाही नतीजों के दम पर आज इसके शेयर 2.80 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में उछाल बनी हुई है और 19 शेयर नीचे हैं और श्रीराम फाइनेंस 3.67 फीसदी की बढ़त के साथ शीर्ष पर है.
बैंक शेयरों का जलवा
बैंक शेयरों का ऐसा जलवा है कि बैंक निफ्टी के 12 में से 10 टॉप शेयर अच्छी तेजी पर हैं. इसमें भी एक्सिस बैंक सबसे ऊपर है और 1.67 फीसदी चढ़कर ट्रेड कर रहा है. बैंक स्टॉक्स में बढ़त के सपोर्ट से इंडेक्स अच्छी तेजी पर ओपनिंग दिखाने के बाद 52500 के ऊपर निकल गया है. बैंक निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
IPO Update: पैसे हाथ में लेकर हो जाएं तैयार, आज से खुल गए इन 4 कंपनियों के आईपीओ