Stock Market Opening: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुले. निफ्टी 17,025.55 पर खुला. बीएसई का सेंसेक्‍स तेजी के साथ 57,312 के स्‍तर पर खुला. निफ्टी में शामिल जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें एचसीएल टेक्‍नोलॉजीज, कोल इंडिया, इन्‍फोसिस, एशियन पेंट्स बौर पावरग्रिड शामिल रहे. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्‍को, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज और एसबीआई लाइफ के शेयरों में गिरावट देखी गई. 


मंगलवार को बीएसई सेंसेक्‍स 844 अंक या 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,147 के स्‍तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 257 अंक टूटकर 16,983 के स्‍तर पर बंद हुआ था. 


किन सेक्‍टर्स में दिख सकती है तेजी या कमजोरी?


शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट- हेड ऑफ रिसर्च डॉ. रवि सिंह के अनुसार आज निफ्टी 16,950 से 17,000 के बीच खुलने की उम्‍मीद थी. उनके अनुसार, दिन का कारोबार 16,800 से 17,200 के बीच हो सकता है. निफ्टी को पहला सपोर्ट 16,870 के स्‍तर पर है और दूसरा सपोर्ट 16,750 के स्‍तर पर. 17,180 और 17,375 पर निफ्टी में रेसिस्‍टेंस देखने को मिल सकता है. फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक, फार्मा और एनर्जी सेक्‍टर में आज मजबूती देखी जा सकती है. वहीं, रियल्‍टी, मेटल, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी और मिड-कैप सेक्‍टर में आज कमजोरी देखने को मिल सकती है. 


Bank Nifty के लिए क्‍या हो रणनीति?


डॉ. रवि सिंह के अनुसार बुधवार को बैंक निफ्टी 38,700-38,750 के बीच खुलने की उम्‍मीद थी और दिन के कारोबारी सत्र के दौरान 38,500 से 39,000 के स्‍तर तक जा सकता है. बैंक निफ्टी को 38,500 और 38,285 पर सपोर्ट मिलेगा. 


मंगलवार को विदेशी संस्‍थागत निवेशकों (FII) ने 4,612 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्‍थागत निवेशकों (DII) ने 2,430 करोड़ रुपये की खरीदारी की. इसके बावजूद निफ्टी में 257 अंकों की गिरावट देखी गई. 


एशियाई बाजार लाल निशान में


अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 2023 के लिए ग्‍लोबल ग्रोथ का अनुमान घटा कर 2.7 प्रतिशत कर दिया, जिससे वैश्विक धारणाएं प्रभावित हुई हैं. मंगलवार को अमेरिका का डाउ जोन्‍स इंडस्ट्रियल एवरेज 36 अंकों की तेजी के साथ 29,239 पर पहुंच गया. वहीं, एसएंडपी 500 24 अंकों की गिरावट के साथ 3,688 पर आ गया. 


एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान के निक्‍केई में 0.06 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया के कोस्‍पी में 0.09 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्‍स में 1.23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.