Stock Market Update: शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 80,100 के ऊपर और बैंक शेयरों में गिरावट जारी
Stock Market Update 26 July: बैंक शेयरों में गिरावट से शेयर बाजार को मनचाही तेजी नहीं मिल रही है लेकिन आईटी इंडेक्स स्टॉक मार्केट को सपोर्ट दे रहा है. मेटल शेयरों में आज उछाल देखा जा रहा है.
![Stock Market Update: शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 80,100 के ऊपर और बैंक शेयरों में गिरावट जारी Stock Market Update 27 July BSE Sensex up NSE Nifty Down Bank Stocks Down Share bazaar mein tezi Stock Market Update: शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 80,100 के ऊपर और बैंक शेयरों में गिरावट जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/26/dd796dcad1051e8e2e6b10d0e6d195b51721967591988121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Update 26 July: घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी के साथ बाजार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त है जिसके पीछे आईटी शेयरों की तेजी का सपोर्ट है. बैंकिग स्टॉक्स में कल गिरावट थी जो आज भी जारी है और ये बाजार को ज्यादा ऊंचाई हासिल करने से रोक रहे हैं.
कैसी रही शेयर बाजार की शुरुआत
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स 118.70 अंक या 0.15 फीसदी चढ़कर 80,158 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 17.25 अंक या 0.071 फीसदी की बढ़त के साथ 24,423 पर ओपन हुआ है.
बैंक शेयरों की गिरावट जारी
कल भी बैंक निफ्टी में गिरावट थी जो आज जारी है. बैंक निफ्टी 169.75 अंक या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 50,719 पर है. इसके 12 में से 6 शेयरों में तेजी है और 6 शेयरों में गिरावट है. फेडरल बैंक सबसे ज्यादा 3.56 फीसदी टूटा है और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 1.71 फीसदी की गिरावट है. एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में कमजोरी है.
सेंसेक्स के शेयरों का अपडेट
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स का टॉप गेनर भारती एयरटेल है और 2.25 फीसदी ऊपर है. टाटा स्टील आज भी चढ़ा है और 1.97 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है. इसके अलावा इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, एसबीआई, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व जैसे शेयरों में बढ़त बनी हुई है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक्स का मार्केट कैप 453.15 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. अमेरिकी करेंसी में ये 5.41 ट्रिलियन यूएस डॉलर पर है. बीएसई पर 3191 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 2326 शेयरों मे बढ़त है. 766 शेयरों में गिरावट है और 99 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ दिख रहे हैं. 162 शेयरों पर अपर सर्किट तो 34 शेयरों पर लोअर सर्किट है. 171 शेयर एक साल की ऊंचाई पर हैं तो 11 शेयर इतने ही समय के निचले स्तर पर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें
Potato Prices: प्याज-टमाटर की राह चला आलू, कीमतों में तेजी से सरकार अलर्ट, भूटान से मंगाने की तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)