Share Market Today: एशियाई शेयर बाजारों का मिलाजुला रूख, जानिए कैसे ट्रेड करेंगे आज भारतीय शेयर बाजार
Stock Market Opening: अंतरराष्ट्रीय संकेत मिल रहे रहे हैं उसके हिसाब से शेयर बाजार के लिए आज का दिन मिलजुला रह सकता है.
![Share Market Today: एशियाई शेयर बाजारों का मिलाजुला रूख, जानिए कैसे ट्रेड करेंगे आज भारतीय शेयर बाजार Stock Market Update Asian Market trading In Mixed Ways Know How Indian Stock Market will trade On 8th March 2022 Share Market Today: एशियाई शेयर बाजारों का मिलाजुला रूख, जानिए कैसे ट्रेड करेंगे आज भारतीय शेयर बाजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/2d5443f50342120c33bccfd3e99d7ff0_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Update: कैसा रहेगा शेयर बाजार के निवेशकों के लिए मंगलवार का दिन ये जानने के लिए शेयर बाजार के हर निवेशका का मन उतावला होगा. आपको बता दें तो अंतरराष्ट्रीय संकेत मिल रहे रहे हैं उसके हिसाब से शेयर बाजार के लिए आज का दिन मिलजुला रह सकता है. कल रात अमेरिकी शेयर बाजार वैसे भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे. लेकिन मंगलवार सुबह एशियाई शेयर बाजार में थोड़ी तेजी है.
एशियाई शेयर बाजारों का मिलाजुला रूख
Hangseng 0.79 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. Jakarta Composite 0.30 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी शेयर बाजार में नैसडेक 3.62 फीसदी यानि 482 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था. हालांकि SGX Nifty लाल निशान में ट्रेड कर रहा है और उसके इंडेक्स में 72 अंकों की गिरावट है. इससे ये अंदाजा है कि भारतीय बाजार में बहुत बड़ी गिरावट शायद ना देखने को मिले. लेकिन बाजार का मूड और सेंटीमेंट जरुर बिगड़ा हुआ है. बीते चार ट्रेडिंग सत्र में भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. जिसके चलते निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
बाजार के लिए महंगाई और युद्ध बनी चिंता
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का 13वां दिन है. जिसके चलते वैश्विक उथल-पुथल मचा है. रूस पर आर्थिक प्रतिबंध के चलते कमोडिटी के दामों में उछाल है. कच्चा तेल 14 साल के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. एल्मुनिनियम से लेकर सोने के दामों में तेजी है. डॉलर के मुकाबले रुपये रिकॉर्ड नीचे जा पहुंचा है जो भारत की चिंता बढ़ा रहा क्योंकि इससे आयात महंगा होगा. जिसके चलते महंगाई बढ़ने की आशंका है. ऐसा हुआ ब्याज दरें बढ़ सकती है.
इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 1491.06 अंक यानी 2.74 फीसदी की गिरावट के साथ 52,842.75 के लेवल पर बंद हुआ था तो निफ्टी इंडेक्स 382.20 अंक यानी 2.35 फीसदी की गिरावट के साथ 15,863.15 के लेवल पर क्लोज हुआ था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)