Stock Market: सेंसेक्स टूटकर 80,000 से नीचे फिसला, बैंक निफ्टी 900 अंक गिरने के बाद मामूली सुधरा
Stock Market Update: शेयर बाजार का ताजा हाल बता रहा है कि बजट से लगे झटके से अभी मार्केट उबरा नहीं है. शेयर बाजार की तेजी पर बजट से जो ब्रेक लगा है उसे खोलने की कोशिश इंवेस्टर कर रहे हैं.
Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार पर बजट का असर आज भी हावी है और कल की गिरावट जारी रखते हुए सेंसेक्स-निफ्टी में कमजोरी दिख रही है. आज करेंसी बाजार के शुरुआती कारोबार में रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.70 पर आ गया है. बैंक निफ्टी आज 900 अंक से ज्यादा टूटा था जो कि अब मामूली सुधरा है. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
दोपहर 1.50 बजे शेयर बाजार का ऐसा है हाल
बीएसई का सेंसेक्स 433.78 अंक या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 79,995.26 पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह ये 80,000 के अहम लेवल से नीचे चला गया है. निफ्टी 111 अंक या 0.45 फीसदी गिरकर 24,368 पर आ गया है.
सुबह 10 बजे शेयर बाजार का अपडेट
बीएसई का सेंसेक्स सुबह 10.05 बजे 147.50 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 80,281 पर ट्रेड कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 33.95 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के बाद 24,445 पर आ गया है. आज सुबह बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 85.66 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 80343 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 34.05 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 24445 के लेवल पर खुला.
बजट का स्टॉक मार्केट पर आफ्टर इफेक्ट जारी
बजट में सरकार के फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) पर सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) बढ़ाने के प्रस्ताव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में कल गिरावट आई और ये आज भी जारी है. उधर विदेशी निवेशकों के शेयर बाजार से लगातार पैसा निकालने और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने भी घरेलू बाजारों के लिए परेशानी खड़ी की है. मंगलवार को शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बाजार में बिकवाल रहे और कुल 2975.31 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे हैं.
सेंसेक्स में आज टाटा के शेयरों में तेजी
बीएसई सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयर में 3 फीसदी की गिरावट आई है. बजाज फाइनेंस, नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अडानी पोर्ट्स के शेयर भी नुकसान में रहे हैं. सेंसेक्स में टाटा समूह के कई शेयर आज तेजी पर हैं जिनमें टाइटन, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में मजबूती देखी जा रही है. इसके अलावा आईटीसी, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है.
ग्लोबल बाजारों का सुबह ऐसा रहा हाल
एशियाई बाजारों में साउथ कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई और हॉन्गगकॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में कारोबार कर रहे थे. चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में ट्रेड कर रहा था. मंगलवार को अमेरिकी बाजार निगेटिव रुख के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें
Budget 2024: देश का बजट पेश पर आंध्र प्रदेश का बजट क्यों लेट, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बताई नई डेट