Good News For Stock Market Investors: भारतीय शेयर बाजार ने बीते दो सालों में शानदार प्रदर्शन किया है और निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. कोरोना के मार्च 2020 में दस्तक देने के बाद शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गया था. लेकिन अपने निचले स्तरों से बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाई और महज दो सालों में सेंसेक्स और निफ्टी ने ऐतिहासिक स्तरों को छू लिया. लेकिन बाजार की तेजी यहीं थमने वाली नहीं है. बाजार के जानकार और दिग्गज एक्सपर्ट मानते हैं कि सेंसेक्स एक लाख के एतिहासिक स्तर को भी पार कर सकता है. 


सेंसेक्स छू सकता है 1,00,000 का आंकड़ा 
शेयर बाजार से जुड़ी विदेशी फर्म जेफरीज ने सेंसेक्स के एक लाख अंक छूने का अनुमान जताया है. जेफरीज का अनुमान है कि मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1,00,000 अंकों के लक्ष्य को हासिल कर सकता है.जेफरीज के ग्लोबल इक्विटी स्ट्रैटेजी के प्रमुख क्रिस्टोफर वुड ने अपने लेटेस्ट रिपोर्ट जिसका शीर्षक Greed & Fear है उसमें लिखे नोट में उन्होंने कहा कि सेंसेक्स का 1,00,000 का लक्ष्य अब हासिल किया जा सकता है. क्रिस्टोफर वुड ने कहा कि उनका लक्ष्य 15 प्रतिशत ईपीएस ग्रोथ है. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा विकास निवेशकों के लिए एक शेयर बाजार रहा है. क्रिस्टोफर वुड जेफरीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के ग्लोबल हेड हैं. 


गिरावट देगा खरीदारी का अवसर
क्रिस्टोफर वुड का मानना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक द्वारा कोई भी एक्शन के चलते बाजार में गिरावट आती है तो इसे अवसर मानते हुए खरीदारी करनी चाहिए. उन्होंने माना कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरें बढ़ाना और कच्चे तेल के दामों में उछाल भारत के सामने बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि भारत की घरेलू इकोनमी में हाउसिंग मार्केट्स में सुधार के चलते रिकवरी देखी जा रही जो बहुत सकारात्मक है. 


2 लाख छूने की भी भविष्यवाणी
बाजार के दूसरे जानकार भी बहुत आशावादी हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने अगले दस सालों में सेंसेक्स के 2,00,000 के आंकड़े के छूने की भविष्यवाणी की है. उऩ्होंने कहा है कि अगले चार सालों में सेंसेक्स में चार गुना का उछाल आ सकता है. 


ये भी पढ़ें


Disinvestment News: शिपिंग कॉरपोरेशन, BEML, BPCL का निजीकरण अगले वित्त वर्ष में, तीन IPO भी लाने की तैयारी



Mark Zuckerberg से अमीर हुए मुकेश अंबानी और Gautam Adani, जानें कल ऐसा क्या हुआ कि Meta के फाउंडर रह गए पीछे