(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Analysis: फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने के संकेत, Crude की तेजी और FII की बिकवाली बनी घरेलू बाजार में गिरावट की वजह
Stock Market Analysis: शेयर बाजार की गिरावट से घरेलू निवेशकों में हड़कंप मचा हुआ है पर इसके पीछे घरेलू कारण नहीं बल्कि विदेशी संकेत जिम्मेदार हैं. जानें किन कारणों से भारतीय घरेलू बाजार गिर रहा है.
Stock Market Analysis: एशियाई बाजारों (Asian Market) में कमजोरी के रुख के बीच और टाइटन, (Titan) विप्रो (Wipro) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज शुरुआती कारोबार में 1100 अंक से ज्यादा टूटकर दो फीसदी लुढ़क गया. कारोबारियों के मुताबिक विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें जल्द बढ़ाने के संकेत से भी घरेलू शेयर बाजार के सेंटीमेट पर असर देखा गया है.
सुबह साढ़े 11 बजे बाजार का हाल
सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स की चाल देखें तो ये 1124.74 अंक यानी 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 56,733 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 329 अंक यानी 1.91 फीसदी की गिरावट के बाद 16948 पर ट्रेड हो रहा है.
क्या हैं बाजार में गिरावट के प्रमुख कारण
अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने बुधवार को संकेत दिए थे कि महंगाई से निपटने के लिए वह मार्च में ब्याज दरें बढ़ा सकता है, इसी के बाद घरेलू भारतीय बाजारों में भारी गिरावट देखी गई क्योंकि विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और मुनाफावसूली स्टॉक मार्केट में देखी गई. इस बीच अंतर्राष्ट्रीय ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.93 फीसदी बढ़कर 89.12 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया था.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की भारी बिकवाली
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस मंगलवार को सकल आधार पर 7094.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. 70 खरब से ज्यादा की इस निकासी से भारतीय बाजार में कोहराम मच गया और दलाल स्ट्रीट शेयरों की गिरावट के चलते लाल हो गई.
आज कैसी रही बाजार की चाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1155.61 अंक या दो फीसदी की गिरावट के साथ 56,702.54 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 329.15 अंक या 1.91 फीसदी गिरकर 16,948.80 पर आ गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक 4.06 फीसदी की गिरावट टाइटन में हुई. इसके अलावा विप्रो, डॉ. रेड्डीज, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस भी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर मारुति और एनटीपीसी हरे निशान में थे. अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, सियोल, शंघाई और तोक्यो में शेयर मध्य सत्र के सौदों में नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे.
25 जनवरी को दिखी थी बाजार में रिकवरी
पिछले कारोबारी सत्र यानी 25 जनवरी को तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 366.64 अंक यानी 0.64 फीसदी मजबूत होकर 57,858.15 अंक पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.85 अंक यानी 0.75 फीसदी के फायदे के साथ 17,277.95 अंक पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें