Stock Market Update On 9th Feb 2022: आरबीआई के कर्ज नीति के ऐलान से पहले बैकिंग शेयरों में आई शानदार खऱीदारी की बदौलत भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स फिर से 58,000 अंकों के पार चला गया. बुधवार का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 657 अंकों की उछाल के साथ 58,465 अंकों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 197 अंकों के उछाल के साथ 17,463 पर बंद हुआ है. 


सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए वहीं केवल 2 शेयरों में गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर मारुति सुजुकी रहा जो 4.14 फीसदी की तेजी के साथ 8951 रुपये पर बंद हुआ तो सबसे ज्यादा गिरने वाला शेयर सन फार्मा रहा जो 0.72 फीसदी गिरकर 887.40  रुपये पर बंद हुआ है.   


बुधवार के ट्रेंडिंग सेशन ऑयल एंड गैस और कंज्मेंयूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर्स जिसमें आईटी, मीडिया, एनर्जी, हरे निशान में बंद हुए. बैंकिंग से लेकर ऑटो, फाइनैंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल्स सेक्टरो में मजबूती देखी गई. स्मॉल कैप और मिड कैप के शेयरों में भी भारी तेजी देखी गई. 


चढ़ने वाले शेयर्स
मारुति सुजुकी के अलावा इंडसइंड बैंक 3.02 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.50 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.77 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.74 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.69 फीसदी,  रिलायंस 1.20 फीसदी एशियन पेंट्स 0.37 फीसदी की तेजी रही HCL TECH में 1.66  फीसदी की तेजी देखी गई. विप्रो 1.63 फीसदी,  भारती एयरटेल 1.52 फीसदी की तेजी देखी गई. अल्ट्राटेक सीमेंट 0.99 फीसदी, टीसीएस 0.50 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.49  फीसदी, लार्सन 0.90 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.83 फीसदी, एचडीएफसी 0.88 फीसदी,  एसबीआई 0.76 फीसदी की बढ़त देखी गई. 


गिरने वाले शेयर्स
पावर ग्रिड 0.38 फीसदी, आईटीसी 0.50 फीसदी, और सन फार्मा 0.72 फीसदी, ओएनजीसी 1.80 फीसदी, बीपीसीएल 0.48 फीसदी जैसे शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ. 


ये भी पढ़ें


Railway Chenab Bridge: खूबसूरती के साथ आश्चर्य का नमूना बना रेलवे का चिनाब ब्रिज, तस्वीरें देखकर दिल थाम लेंगे


Price Increase: बिस्किट से लेकर मेकअप तक और फ्रिज से लेकर AC तक, आने वाली समय में बढ़ सकती हैं कीमतें, जानें क्यों लगेगा झटका !