(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock market Update: शेयर बाजार में आई तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 9.57 लाख करोड़ रुपये की उछाल
Stock market Update: शेयर बाजार में तीन दिनों में आए उछाल के चलते बाजार के निवेशकों की पूंजी में 9,57,201.52 करोड़ रुपये बढ़ गई है.
Stock market Update: बीते तीन दिनों से शेयर बाजार में शानदार तेजी रही है. बजट ऐलान से भी निवेशकों को में उत्साह है. शेयर बाजार में तीन दिनों में आए उछाल के चलते बाजार के निवेशकों की पूंजी में 9,57,201.52 करोड़ रुपये बढ़ गई है. बजट से पहले और बाद में भी शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बना हुआ है.
शेयर बाजारों में तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,57,201.52 करोड़ रुपये बढ़कर 2,70,64,905.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इन तीन ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स में 2,358.1 अंकों का उछाल आया है. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी में 680 अंकों का उछाल पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में देखा गया है. पिछले शुक्रवार को निफ्टी 17,100 पर बंद हुआ था जो बुधवार को 17,780 पर जाकर बंद हुआ है.
दरअसल शेयर बाजार ने बजट का बड़े धमाल के साथ स्वागत किया है. बाजार को बजट बहुत रास आ रहा है. जिसके चलते निवेशकों की ओर खरीदारी देखी जा रही है. बजट के अगले दिन शेयर बाजार (Share Market) में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स आज 695.76 अंक यानी 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 59,558.33 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 203.15 अंक यानी 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 17,780 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रही खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सभी सेक्टर में खरीदारी हावी रही है. आज निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान में क्लोज हुए हैं.
ये भी पढ़े
Budget 2022: जानें क्यों बजट में इस ऐलान के बाद देश के कुछ इलाकों में महंगा हो सकता है पेट्रोल डीजल?