Stock Market: शेयर बाजार में लगा है पैसा, तो जानें अगले हफ्ते कैसी रहेगी सेंसेक्स-निफ्टी की चाल?
Stock Market Update:वृहद आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर सेंसेक्स-निफ्टी पर देखने को मिलेगा.
Stock Market Update: शेयर बाजार में अगर आप भी पैसा लगाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अगले हफ्ते घरेलू बाजार की चाल वृहद आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी. इसके अलावा ग्लोबल संकेतों का भी असर देखने को मिलेगा. मार्केट एक्सपर्ट ने यह राय जताई है.
उतार-चढ़ाव पर रहेगी नजर
एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार भागीदारों की निगाह इसके साथ ही रुपये के उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी.
CPI, IIP और WPI के आएंगे आंकड़े
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा है कि इस सप्ताह बाजार भागीदार सबसे पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे. इसके अलावा 12 जुलाई को IIP और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (CPI) तथा 14 जुलाई को WPI के आंकड़े आने हैं. घरेलू घटनाक्रमों के अलावा अमेरिकी बाजारों का रुख तथा कच्चे तेल के दाम निवेशकों की रडार पर रहेगा.
TCS ने जारी किए थे रिजल्ट
टीसीएस का जून तिमाही का नतीजा शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आया था. तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 5.2 फीसदी बढ़कर 9,478 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा तिमाही के दौरान कंपनी की आय 16.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 52,758 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
आएंगे कई कंपनियों के नतीजे
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि सप्ताह के दौरान एसीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जिंदल स्टील एंड पावर, माइंड ट्री, फेडरल बैंक और एचडीएफसी बैंक भी अपने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा FII का रुख, रुपये की दिशा और कच्चे तेल के दाम भी बाजार की चाल तय करेंगे.
यह भी पढ़ें:
HUL को इस हफ्ते हुआ बंपर फायदा, TCS और रिलायंस का गिरा मार्केट कैप, जानें कैसा रहा हाल?
FPI की बिकवाली की रफ्तार घटी, जुलाई में अबतक 4000 करोड़ रुपये के बेचे शेयर