Stock Market Update: शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 74 हजार के पार निकला, निफ्टी 22450 के ऊपर
Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली है और बैंक-आईटी शेयरों की उछाल के दम पर स्टॉक मार्केट के निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत है.
Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार की आज की चाल तेज है. बाजार की ओपनिंग गिरावट में होने के बावजूद शेयर बाजार में इस समय तेजी लौट आई है और सेंसेक्स फिर से 74,000 के लेवल के पार कारोबार कर रहा है. एक्सिस बैंक आज शानदार तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडाइसेज का टॉप गेनर बना हुआ है.
सुबह 10.20 बजे बाजार की ताजा स्थिति
शेयर बाजार खुलने के ठीक एक घंटे बाद यानी सुबह 10.20 बजे सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहे है. बीएसई का सेंसेक्स 245.79 अंकों या 0.33 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ 74,098 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 63.45 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी के बाद 22,465 पर ट्रेड कर रहा है.
कैसी रही थी बाजार की शुरुआत
आज के कारोबार की शुरुआत तो गिरावट के साथ ही हुई थी और बीएसई सेंसेक्स 280.59 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट के बाद 73,572 के लेवल पर ओपन हुआ था. एनएसई का निफ्टी 85.50 अंकों या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 22,316 के स्तर पर खुला था.
सेंसेक्स के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि केवल 7 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एक्सिस बैंक करीब 4 फीसदी ऊपर है और सन फार्मा 1.61 फीसदी की उछाल पर है. आज एचसीएल टेक 1.58 फीसदी चढ़ा है और एसबीआई 1.27 फीसदी ऊपर है. आईसीआईसीआई बैंक 1.23 फीसदी और एसबीआई 1.22 फीसदी की तेजी पर है.
निफ्टी के शेयरों की तस्वीर
निफ्टी के शेयरों को देखें तो इसके 50 में से 33 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 16 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है. टॉप गेनर्स में एक्सिस बैंक 4 फीसदी से ज्यादा उछला है और सन फार्मा 1.63 फीसदी ऊपर है. एसबीआई 1.51 फीसदी तो आईसीआईसीआई बैंक 1.28 फीसदी चढ़ा है. एमएंडएम का शेयर 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ दिख रहा है.
कौन-कौन से सेक्टर भर रहे बाजार में जोश
बाजार में बैंक, ऑटो, आईटी, मीडिया, ऑयल एंड गैस, फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स के शेयर उछाल दिखा रहे हैं और बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं. इसके इतर रियलटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी सेक्टर में गिरावट के लाल दायरे में कारोबार देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें