(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Update: ओमिक्रोन की स्थिति से मिलेगी शेयर बाजार को दिशा, जानिए Sensex-Nifty में क्या आएगी तेजी?
Stock Market News: दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) का असर शेयर बाजार (Share Market) पर भी देखने को मिल रहा है. जानिए आगे सेंसेक्स और निफ्टी की चाल कैसी रहेगी-
Stock Market Update: दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) का असर शेयर बाजार (Share Market) पर भी देखने को मिल रहा है. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, इस सप्ताह शेयर बाजारों में अस्थिरता देखने को मिल सकती है. सैमको सिक्योरिटीज की इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, ‘‘ओमिक्रोन को लेकर आशंकाओं तथा मासिक सौदों के पूरा होने के चलते बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी.’’
जारी रहेगी अस्थिरता
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा, ‘‘बाजार की नजर कोविड के हालात पर है और कोई भी पॉजिटिव खबर बाजार को थोड़ी मजबूती दे सकती है. अगर ऐसा नहीं होता है तो बाजार में अस्थिरता जारी रहेगी.’’
0.10 फीसदी चढ़ा सेंसेक्स
विदेशी निवेशकों का रुख, रुपये की चाल और कच्चे तेल का भाव भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे. आपको बता दें बीएसई सेंसेक्स पिछले हफ्ते 112.57 अंक या 0.10 फीसदी चढ़ा.
जानिए एक्सपर्ट की राय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘हालांकि, राहत के रूप में आई तेली कुछ और समय तक जारी रह सकती है, लेकिन ओमीक्रोन वेरिएंट और नाजुक वैश्विक संकेतों के कारण अस्थिरता से इंकार नहीं किया जा सकता है.’’
जानिए आखिरी दिन कैसी रही क्लोजिंग?
भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 191 अंकों की गिरावट के साथ 57,124 अंकों और निफ्टी 69 अंकों की गिरावट के साथ 17003 अंकों पर बंद हुआ. बाजार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों की पिटाई हुई थी. वहीं, स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में भी गिरावट देखी गई थी. इसके अलावा ऑटो सेक्टर, फार्मा, एनर्जी, सेक्टर के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि इस गिरावट के बावजूद आईटी स्टॉक्स में तेजी बनी हुई है.