Stock Market Update: शेयर बाजार (Stock Market) में इस समय शानदार उंचाई पर कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स (Sensex) में 100 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. दिन की ऊंचाई पर इस समय स्टॉक मार्केट देखा जा रहा है. निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) दोंनो में 1.7 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.
क्या है बाजार का हाल
सुबह 12 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 1020.22 अंक यानी 1.78 फीसदी की बढ़त के बाद 58,220.45 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी में 296.30 अंक यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के बाद 17,398.25 पर ट्रेड देखा जा रहा है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
इस समय निफ्टी में 45 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. आज निफ्टी ने आईटी, बैंकिंग और फार्मा शेयरों के दम पर 17,406 का ऊपरी स्तर छुआ है. बैंक निफ्टी 37996 पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
रियलटी सेक्टर में 2.63 फीसदी और पीएसयू बैंक सेक्टर में 2.14 फीसदी की शानदार बढ़त देखी जा रही है. आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.88 फीसदी का उछाल दर्ज किया जा रहा है.
बाजार के चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
टेक महिंद्रा में 4.5 फीसदी, बीपीसीएल में 3.57 फीसदी और विप्रो में 3.24 फीसदी की बढ़त है. इंफोसिस करीब 3 फीसदी ऊपर है और डॉ रेड्डीज लैब्स 2.9 फीसदी ऊपर है. गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 3.70 फीसदी और कोटक बैंक 2.47 फीसदी नीचे है. यूपीएल में 0.80 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ में 0.20 फीसदी की गिरावट है. कोल इंडिया में 0.19 फीसदी की कमजोरी है.
ये भी पढ़ें:
Budget 2022: राष्ट्रपति कोविंद बोले, भारत है विश्व की सर्वाधिक तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था