Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार में सुबह नरमी के साथ शुरुआत हुई थी पर अब स्टॉक मार्केट में गिरावट गहरा गई है. सेंसेक्स 80 हजार के नीचे फिसल गया है और निफ्टी एक बार फिर टूटकर 24 हजार के लेवल तक आ गिरा है. निफ्टी के साथ बैंक निफ्टी के शेयरों में भी कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी अपने डे हाई यानी दिन के उच्च स्तर से 289 अंक या 1.19 फीसदी गिर चुका है और सेंसेक्स अपने दिन के उच्च स्तर से 975 अंक या 1.22 फीसदी की गिरावट के बाद निचले दायरे में कारोबार कर रहा है.
सुबह 11.30 बजे शेयर बाजार का हाल
सुबह 11.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 767.34 अंक या 0.96 फीसदी गिरकर 79,466 तक नीचे आ गया है और इसमें 80 हजार के नीचे का लेवल देखा जा रहा है. एनएसई का निफ्टी 222.05 अंक या 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 24,052 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार में इस समय चौतरफा लाल निशान देखा जा रहा है और इसके पीछे आईटी सेक्टर और ऑटो सेक्टर की बड़ी गिरावट को कारण माना जा रहा है.
सेक्टोरल इंडेक्स की हालत जानिए
निफ्टी के आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.13 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ऑटो इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखी जा रही है. इसके अलावा बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सेक्टर, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
सेंसेक्स का ताजा अपडेट
सेंसेक्स के 30 में से केवल 5 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और इनमें एसबीआई, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, एलएंडटी और टाटा स्टील के नाम हैं. गिरने वाले शेयरों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एचसीएल टेक, टीसीएस, पावरग्रिड, एनटीपीसी, नेस्ले के शेयरों में गिरावट बनी हुई है.
निफ्टी के इन शेयरों ने लगाया गोता
इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एमएंडएम और टीसीएस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है और ये टॉप लूजर्स बने हुए हैं. निफ्टी के पांचों सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में आईटी के स्टॉक्स दिखा रहे हैं कि इसमें 2 फीसदी से ज्यादा और 966 अंकों की गिरावट का असर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
चांदी ने एक ही दिन में लगाई 5200 रुपये की छलांग, अब कहां बचा खरीदारी का मौका-समझें